हैदराबाद: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई महत्वपूर्ण बदलाव होते हैं. आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं. ये बदलाव दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं इसलिए इनके प्रति सचेत रहना जरूरी है. बता दें कि इन बदलाव में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर ट्रैफिक नियमों से जुड़े बदलाव तक शामिल है. इन सभी बदलाव के बारे में आपको पता होना चाहिए. ताकि आपको बाद में किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. आइए एक नजर डालते हैं आज 1 जून से होने वाले प्रमुख बदलावों पर....
एलपीजी सिलेंडर की कीमत
पहला बदलाव जिस पर हमें नजर रखने की जरूरत है वह है एलपीजी की कीमतें. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपडेट करती हैं. इससे पहले मई महीने में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए थे. घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 1 जून 2024 को अपडेट कर दी गई है.
यानि आज 1 जून को ऑयल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक नए रेट आज से लागू हो गए हैं. बता दें, राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के नए दाम 69.50 रुपये कम हुए हैं. वहीं, कोलकाता में यही सिलेंडर 72 रुपये सस्ता हुआ है. बात मुंबई की करें तो कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 69.50 रुपये की कटौती की गई है. चेन्नई में भी 70.50 रुपये कम किए गए हैं.
बैंक अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, जून में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं. जून महीने की अन्य छुट्टियों में राजा संक्रांति और ईद-उल-अधा शामिल हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.