नई दिल्ली:ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू इस साल भारत आने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि लियू को 4 जुलाई को ताइपे में इंडिया ताइपे एसोसिएशन के महानिदेशक मनहरसिंह यादव ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. साथ ही उन्हें इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
लियू ने एक बयान में कहा कि मैं यह पुरस्कार पाकर अभिभूत हूं. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मुझे उन सभी बेहतरीन महिलाओं और पुरुषों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का सौभाग्य मिला है जो भारत में स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए काम करते हैं... मैं इस साल भारत में राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हूं.