दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फॉक्सकॉन चेयरमैन और पद्म भूषण से सम्मानित यंग लियू करेंगे भारत दौरा, जानिए क्या है खास - Foxconn chairman Young Liu

Foxconn chairman Young Liu- फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू इस साल भारत आने वाले है. लियू को 4 जुलाई को ताइपे में इंडिया ताइपे एसोसिएशन के महानिदेशक मनहरसिंह यादव से पद्म भूषण पुरस्कार मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 12:05 PM IST

FOXCONN CHAIRMAN YOUNG LIU
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (IANS)

नई दिल्ली:ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू इस साल भारत आने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि लियू को 4 जुलाई को ताइपे में इंडिया ताइपे एसोसिएशन के महानिदेशक मनहरसिंह यादव ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. साथ ही उन्हें इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

लियू ने एक बयान में कहा कि मैं यह पुरस्कार पाकर अभिभूत हूं. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मुझे उन सभी बेहतरीन महिलाओं और पुरुषों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का सौभाग्य मिला है जो भारत में स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए काम करते हैं... मैं इस साल भारत में राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

उन्होंने पिछले साल जुलाई में सेमीकॉन इंडिया कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

भारत में फॉक्सकॉन का कुल निवेश 9-10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच होने का अनुमान है. कंपनी अपने आईफोन उत्पादन सुविधा का विस्तार करने, एचसीएल समूह के साथ संयुक्त उद्यम में चिप संयंत्र स्थापित करने, एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई और एप्पल एयरपॉड्स की स्थापना की प्रक्रिया में भी है

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details