ETV Bharat / bharat

'दिल्ली को LG से मुक्त कराऊंगा, पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाऊंगा', जनता की अदालत में बोले केजरीवाल - Janta Ki Adalat - JANTA KI ADALAT

उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल की जनता की अदालत में केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल
जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Oct 6, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' में भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की. उनके भाषण के दौरान पब्लिक आई जरूर लेकिन बीच से ही उठकर जाने भी लगी. उनसे पहले जनता को सीएम आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह ने भी संबोधित किया.

केजरीवाल की जनता की अदालत

अरविंद केजरीवाल का संबोधनः

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि राजनीति में आने के बाद कभी भी अहंकार मत करना. अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के एक सीनियर नेता के ट्वीट को पढ़ा, उनकी भाषा शैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, मैं आम आदमी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमें हर काम मंजूर है लेकिन किसी के साथ गाली गलौज करना नहीं पसंद है. हमेशा इमानदारी से चुनाव लड़कर हमने साबित किया है कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है. यदि मैंने गोवा का चुनाव बेईमानी के पैसे से लड़ा होता तो आज यहां न खड़ा होता.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. वह आज सभी को रेवड़ी का पैकेट देंगे. इसमें छह रेवड़ी होगी. जिसमें फ्री बिजली, पानी, महिलाओं का फ्री सफर, आदि की हैं. 6वीं रेवड़ी हर माह 1 हजार रुपये के रूप में महिलाओं के खाते में देंगे.
  • केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर है. मैं पूछना चाहता हूं कि मुफ्त की रेवड़ी देने वाला चोर है या फिर रेवड़ी को अपने दोस्त को देने वाला चोर है. मैं ईमानदार हूं इसलिए आज जनता के बीच सीना चौड़ा कर के खड़ा हूं. मैंने कभी अपने रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया. मैंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, अपनी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया. जेल में मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया गया. मैं शुगर का पेशेंट हूं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यदि 15 दिन उनका इंजेक्शन बंद कर दिया जाए तो क्या होगा. मेरी किडनी खराब हो सकती थी मेरी मौत हो सकती थी. अमित शाह क्या यही चाहते थे. गुजरात में अमित शाह 4 महीने जेल में थे मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनका भी इंसुलिन बंद कर दिया गया था. आज देश जानना चाहता है कि अरविंद केजरीवाल का इंसुलिन क्यों बंद किया गया.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रिटिश काल में अंग्रेजों का राज था. आज दिल्ली में एलजी का राज है. यदि दिल्ली की जनता फ्री दवा, बस मार्शल, फ्री चिकित्सा आदि चाहिए तो क्या एलजी के पास इन्हें रोकने का हक नहीं होना चाहिए. दिल्ली में जनतंत्र लाना है. मैं कसम खा रहा हूं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला के रहूंगा. एलजी से दिल्ली को मुक्ति दिला के रहूंगा.
  • पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं टेलीविजन देख रहा था. हरियाणा और जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जा रही है. डबल इंजन फेल हो गया है. अभी झारखंड महाराष्ट्र से भी डबल इंजन की सरकार जाएगी. लोगों को समझ में आ गया है की डबल इंजन की सरकार का मतलब महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है.
  • उन्होंने कहा कि, दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं अब यह लोग कहेंगे कि तब इसे पूछना कि 10 साल तक हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही तब इन्होंने क्या किया. बीजेपी वालों को हरियाणा में लोग गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 7 साल से डबल इंजन की सरकार है. मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मणिपुर जल रहा है. डबल इंजन का मतलब डबल लूट-डबल भ्रष्टाचार है. मोदी जी किसी भी देश में जाते हैं तो वह अपने मित्र के लिए ठेके लाते हैं. देश में किसी को भी ठेका मिलता है तो सिर्फ अडानी को मिलता है.
  • अभी आपके घर में आएंगे और कहेंगे कि जो जो अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी भी करेगी. इनसे पूछना कि इनकी 22 राज्य में सरकार है किस राज्य में इन्होंने फ्री बिजली थी, स्कूल ठीक किया हो.
  • केजरीवाल ने कहा कि, मोदी जी अगली साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. इस 1 साल में 22 राज्यों में कोई एक काम कर के दिखा दें जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किया.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 राज्य में जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां पर मोदी जी बिजली फ्री कर दें मैं दिल्ली में उनका प्रचार करूंगा.
  • 10 साल मैंने दिल्ली की बसों में सफर किया है. मैंने देखा है कि महिलाओं के साथ किस तरीके से व्यवहार किया जाता है. बस मार्शल नियुक्त करने के बाद से महिलाएं सुरक्षित महसूस करने लगीं. बस मार्शल ने अपहरण किए गए बच्चे को बचाया था. इनसे दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था नहीं समझ रही है और हम सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुछ करते हैं तो ये उसे रोकने का काम कर रहे है. इन लोगों ने 10,000 बस मार्शलों की नौकरी छीन ली. ये लोग गरीब विरोधी हैं. अस्पताल से डेटा इंट्री करने वाले, सफाईकर्मी निकल दिए. अन्य विभागों से भी लोग हटा दिए गए. इनको हाय लगेगी. मैं आ गया हूं सभी चीजें ठीक करूंगा. सभी को पेंशन, वेतन, मिलेगा.

सीएम आतिशी का संबोधनः

  • मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाकर चमत्कार कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में एक-एक करके समस्याओं का समाधान करने का काम किया. अरविंद केजरीवाल ने वह काम करके दिखाया जो सरकारें 75 साल में नहीं कर सकी. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हैं. दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनी में पेयजल लाइन सीवर लाइन डालने के साथ सड़के बनवाने का काम किया.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे बीसीसीआई चेयरमैन बने और आम आदमी बस मार्शल भी न बने.
  • आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हमारे नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलने के बाद कोई और नेता होता तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाता, लेकिन उन्होंने कहा की वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब उन्हें दिल्ली की जनता की अदालत अपना फैसला देगी.
  • यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन रोक दी. भाजपा बस मार्शलों को नौकरी से निकालती है और उन्हें बरगलाती है. कल भाजपा विधायक बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर हमारे पास आए और उन्होंने कहा कि कैबिनेट से किस पास करो, जिसके बाद हमने कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पास किया.

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का संबोधनः

  • संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी लोगों ने काम रोका है. दिल्ली में बिजली, पानी, दवा आदि रोकने लगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली का काम नहीं रुकने देंगे, भले ही जेल जाना पड़े. सीसीटीवी लगाने का भी विरोध किया था. साढ़े दस हजार बस मार्शलों को एलजी ने बेरोजगार कर दिया अगर आप में मानवता होती तो आप हमारे साथ खड़े होते. मुफ्त बिजली पानी का योजना का लाभ लेने वाले भाजपा वाले भी हैं.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 22 सितंबर के बाद आज फिर से जनता की अदालत में अपनी बात रखने का मौका मिला. जेल से बाहर आने के बाद मैं भी डिप्टी सीएम बन सकता था, शिक्षा मंत्री बन सकता था लेकिन हमने ऐसा करना उचित नहीं समझा. अगर दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया ईमानदार है और वह अपना वोट देते हैं तभी शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.
  • उन्होंने कहा कि, आज लोग पूछ रहे हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल शिक्षा चिकित्सा महिलाओं का फ्री सफर आदि का क्या होगा. यदि केजरीवाल नहीं आएंगे तो बसों में महिलाओं का फ्री सफर बंद हो जाएगा. अच्छी शिक्षा बंद हो जाएगी. इलाज महंगा हो जाएगा. सिसोदिया में कहा कि मोदी ने हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया. आखिर क्या मिला. 6 माह अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर दिल्ली का काम रोक दिया. मोदी जी को दिल्लीवालों से माफी मांगनी चाहिए. यदि माफी मांगने में शर्म आ रही है तो वादा कीजिये कि अब ऐसा नहीं करोगे.

मंत्री गोपाल राय का संबोधनः

  • दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से दिल जान से प्यार करते हैं. भजपा का कहना है कि न तो काम करूंगा न तो काम करने दिया. इसीलिए दिल्ली सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया संजय सिंह अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया लेकिन फिर भी यह लोग हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाए. देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर बिजली फ्री मिलती है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज का संबोधनः

  • दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे और जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती है तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसलिए आज दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत में केजरीवाल कार्यक्रम का आयोजन कियक गया है.
  • सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जो कार्य करती थी आज वही काम एलजी कर रहे हैं. आज 10 हजार बस मार्शलों के नौकरी की बहाली की मांग की जा रही है. लेकिन भाजपा और एलजी बस मार्शलों को धोखा देने का काम कर रहे हैं. कल भजपा विधायक सीएम से मिलने पहुंचे. 2 घंटे की मशक्कत के बाद भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता तैयार हुए की कैबिनेट से ये प्रस्ताव पास किया जाए कि बस मार्शलों को एलजी बहाल करें. इसके बाद बड़ी मुश्किल से विजेंद्र गुप्ता एलजी के यहां गए. जल्द ही बस मार्शलों की नौकरी बहाल होगी..

इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर लोगों को संबोधित किया था. पार्टी की ओर से आयोजित जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के पीछे जिस ईडी-सीबीआई को लगाया था, उन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेकर सत्ता में आएंगे.

मंच पर केजरीवाल सहित सभी आप नेता
मंच पर केजरीवाल सहित सभी आप नेता (ETV Bharat)

मार्च में किया गया था गिरफ्तार: दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सशर्त जमानत दी थी. कोर्ट ने उन्हें बतौर मुख्यमंत्री किसी फाइल पर हस्ताक्षर करने, ऑफिस जाने और कैबिनेट की बैठक बुलाने पर रोक लगाई थी. इसपर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली सरकार में मंत्री रहीं आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें- क्या सांसद के सरकारी बंगले में कोई और रह सकता है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

कब बैठेंगे मुख्यमंत्री की कुर्सी पे: अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जनता की अदालत में जाएंगे. यदि लोग उन्हें वोट के रूप में ईमानदारी का सर्टिफिकेट देकर विजयी बनाते हैं तो वह फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें- CM से मीटिंग के बाद भी सॉल्व नहीं हुआ बस मार्शलों की बहाली का मुद्दा, भाजपा नेता ने लगाए ये आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' में भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की. उनके भाषण के दौरान पब्लिक आई जरूर लेकिन बीच से ही उठकर जाने भी लगी. उनसे पहले जनता को सीएम आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह ने भी संबोधित किया.

केजरीवाल की जनता की अदालत

अरविंद केजरीवाल का संबोधनः

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि राजनीति में आने के बाद कभी भी अहंकार मत करना. अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के एक सीनियर नेता के ट्वीट को पढ़ा, उनकी भाषा शैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, मैं आम आदमी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमें हर काम मंजूर है लेकिन किसी के साथ गाली गलौज करना नहीं पसंद है. हमेशा इमानदारी से चुनाव लड़कर हमने साबित किया है कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है. यदि मैंने गोवा का चुनाव बेईमानी के पैसे से लड़ा होता तो आज यहां न खड़ा होता.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. वह आज सभी को रेवड़ी का पैकेट देंगे. इसमें छह रेवड़ी होगी. जिसमें फ्री बिजली, पानी, महिलाओं का फ्री सफर, आदि की हैं. 6वीं रेवड़ी हर माह 1 हजार रुपये के रूप में महिलाओं के खाते में देंगे.
  • केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर है. मैं पूछना चाहता हूं कि मुफ्त की रेवड़ी देने वाला चोर है या फिर रेवड़ी को अपने दोस्त को देने वाला चोर है. मैं ईमानदार हूं इसलिए आज जनता के बीच सीना चौड़ा कर के खड़ा हूं. मैंने कभी अपने रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया. मैंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, अपनी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया. जेल में मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया गया. मैं शुगर का पेशेंट हूं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यदि 15 दिन उनका इंजेक्शन बंद कर दिया जाए तो क्या होगा. मेरी किडनी खराब हो सकती थी मेरी मौत हो सकती थी. अमित शाह क्या यही चाहते थे. गुजरात में अमित शाह 4 महीने जेल में थे मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनका भी इंसुलिन बंद कर दिया गया था. आज देश जानना चाहता है कि अरविंद केजरीवाल का इंसुलिन क्यों बंद किया गया.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रिटिश काल में अंग्रेजों का राज था. आज दिल्ली में एलजी का राज है. यदि दिल्ली की जनता फ्री दवा, बस मार्शल, फ्री चिकित्सा आदि चाहिए तो क्या एलजी के पास इन्हें रोकने का हक नहीं होना चाहिए. दिल्ली में जनतंत्र लाना है. मैं कसम खा रहा हूं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला के रहूंगा. एलजी से दिल्ली को मुक्ति दिला के रहूंगा.
  • पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं टेलीविजन देख रहा था. हरियाणा और जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जा रही है. डबल इंजन फेल हो गया है. अभी झारखंड महाराष्ट्र से भी डबल इंजन की सरकार जाएगी. लोगों को समझ में आ गया है की डबल इंजन की सरकार का मतलब महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है.
  • उन्होंने कहा कि, दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं अब यह लोग कहेंगे कि तब इसे पूछना कि 10 साल तक हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही तब इन्होंने क्या किया. बीजेपी वालों को हरियाणा में लोग गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 7 साल से डबल इंजन की सरकार है. मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मणिपुर जल रहा है. डबल इंजन का मतलब डबल लूट-डबल भ्रष्टाचार है. मोदी जी किसी भी देश में जाते हैं तो वह अपने मित्र के लिए ठेके लाते हैं. देश में किसी को भी ठेका मिलता है तो सिर्फ अडानी को मिलता है.
  • अभी आपके घर में आएंगे और कहेंगे कि जो जो अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी भी करेगी. इनसे पूछना कि इनकी 22 राज्य में सरकार है किस राज्य में इन्होंने फ्री बिजली थी, स्कूल ठीक किया हो.
  • केजरीवाल ने कहा कि, मोदी जी अगली साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. इस 1 साल में 22 राज्यों में कोई एक काम कर के दिखा दें जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किया.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 राज्य में जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां पर मोदी जी बिजली फ्री कर दें मैं दिल्ली में उनका प्रचार करूंगा.
  • 10 साल मैंने दिल्ली की बसों में सफर किया है. मैंने देखा है कि महिलाओं के साथ किस तरीके से व्यवहार किया जाता है. बस मार्शल नियुक्त करने के बाद से महिलाएं सुरक्षित महसूस करने लगीं. बस मार्शल ने अपहरण किए गए बच्चे को बचाया था. इनसे दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था नहीं समझ रही है और हम सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुछ करते हैं तो ये उसे रोकने का काम कर रहे है. इन लोगों ने 10,000 बस मार्शलों की नौकरी छीन ली. ये लोग गरीब विरोधी हैं. अस्पताल से डेटा इंट्री करने वाले, सफाईकर्मी निकल दिए. अन्य विभागों से भी लोग हटा दिए गए. इनको हाय लगेगी. मैं आ गया हूं सभी चीजें ठीक करूंगा. सभी को पेंशन, वेतन, मिलेगा.

सीएम आतिशी का संबोधनः

  • मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाकर चमत्कार कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में एक-एक करके समस्याओं का समाधान करने का काम किया. अरविंद केजरीवाल ने वह काम करके दिखाया जो सरकारें 75 साल में नहीं कर सकी. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हैं. दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनी में पेयजल लाइन सीवर लाइन डालने के साथ सड़के बनवाने का काम किया.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे बीसीसीआई चेयरमैन बने और आम आदमी बस मार्शल भी न बने.
  • आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हमारे नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलने के बाद कोई और नेता होता तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाता, लेकिन उन्होंने कहा की वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब उन्हें दिल्ली की जनता की अदालत अपना फैसला देगी.
  • यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन रोक दी. भाजपा बस मार्शलों को नौकरी से निकालती है और उन्हें बरगलाती है. कल भाजपा विधायक बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर हमारे पास आए और उन्होंने कहा कि कैबिनेट से किस पास करो, जिसके बाद हमने कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पास किया.

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का संबोधनः

  • संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी लोगों ने काम रोका है. दिल्ली में बिजली, पानी, दवा आदि रोकने लगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली का काम नहीं रुकने देंगे, भले ही जेल जाना पड़े. सीसीटीवी लगाने का भी विरोध किया था. साढ़े दस हजार बस मार्शलों को एलजी ने बेरोजगार कर दिया अगर आप में मानवता होती तो आप हमारे साथ खड़े होते. मुफ्त बिजली पानी का योजना का लाभ लेने वाले भाजपा वाले भी हैं.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 22 सितंबर के बाद आज फिर से जनता की अदालत में अपनी बात रखने का मौका मिला. जेल से बाहर आने के बाद मैं भी डिप्टी सीएम बन सकता था, शिक्षा मंत्री बन सकता था लेकिन हमने ऐसा करना उचित नहीं समझा. अगर दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया ईमानदार है और वह अपना वोट देते हैं तभी शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.
  • उन्होंने कहा कि, आज लोग पूछ रहे हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल शिक्षा चिकित्सा महिलाओं का फ्री सफर आदि का क्या होगा. यदि केजरीवाल नहीं आएंगे तो बसों में महिलाओं का फ्री सफर बंद हो जाएगा. अच्छी शिक्षा बंद हो जाएगी. इलाज महंगा हो जाएगा. सिसोदिया में कहा कि मोदी ने हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया. आखिर क्या मिला. 6 माह अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर दिल्ली का काम रोक दिया. मोदी जी को दिल्लीवालों से माफी मांगनी चाहिए. यदि माफी मांगने में शर्म आ रही है तो वादा कीजिये कि अब ऐसा नहीं करोगे.

मंत्री गोपाल राय का संबोधनः

  • दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से दिल जान से प्यार करते हैं. भजपा का कहना है कि न तो काम करूंगा न तो काम करने दिया. इसीलिए दिल्ली सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया संजय सिंह अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया लेकिन फिर भी यह लोग हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाए. देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर बिजली फ्री मिलती है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज का संबोधनः

  • दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे और जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती है तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसलिए आज दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत में केजरीवाल कार्यक्रम का आयोजन कियक गया है.
  • सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जो कार्य करती थी आज वही काम एलजी कर रहे हैं. आज 10 हजार बस मार्शलों के नौकरी की बहाली की मांग की जा रही है. लेकिन भाजपा और एलजी बस मार्शलों को धोखा देने का काम कर रहे हैं. कल भजपा विधायक सीएम से मिलने पहुंचे. 2 घंटे की मशक्कत के बाद भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता तैयार हुए की कैबिनेट से ये प्रस्ताव पास किया जाए कि बस मार्शलों को एलजी बहाल करें. इसके बाद बड़ी मुश्किल से विजेंद्र गुप्ता एलजी के यहां गए. जल्द ही बस मार्शलों की नौकरी बहाल होगी..

इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर लोगों को संबोधित किया था. पार्टी की ओर से आयोजित जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के पीछे जिस ईडी-सीबीआई को लगाया था, उन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेकर सत्ता में आएंगे.

मंच पर केजरीवाल सहित सभी आप नेता
मंच पर केजरीवाल सहित सभी आप नेता (ETV Bharat)

मार्च में किया गया था गिरफ्तार: दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सशर्त जमानत दी थी. कोर्ट ने उन्हें बतौर मुख्यमंत्री किसी फाइल पर हस्ताक्षर करने, ऑफिस जाने और कैबिनेट की बैठक बुलाने पर रोक लगाई थी. इसपर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली सरकार में मंत्री रहीं आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें- क्या सांसद के सरकारी बंगले में कोई और रह सकता है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

कब बैठेंगे मुख्यमंत्री की कुर्सी पे: अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जनता की अदालत में जाएंगे. यदि लोग उन्हें वोट के रूप में ईमानदारी का सर्टिफिकेट देकर विजयी बनाते हैं तो वह फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें- CM से मीटिंग के बाद भी सॉल्व नहीं हुआ बस मार्शलों की बहाली का मुद्दा, भाजपा नेता ने लगाए ये आरोप

Last Updated : Oct 6, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.