नई दिल्ली: आज किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेज दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए. इस बार 9.4 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त भेजी गई है.
कुल 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये आएंगे. इस किस्त के जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. पीएम मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं.
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होते हैं. यह पैसा हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है - अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज महाराष्ट्र के वाशिम से #PMKisan की 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की #PMKisanSamman@narendramodi @PMOIndia@ChouhanShivraj @AgriGoI pic.twitter.com/yc7WBCOb1t
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) October 5, 2024
बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें?
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब, पेज के दाईं ओर 'अपना स्टेटस जानें' टैब पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और 'डेटा प्राप्त करें' विकल्प चुनें.
- आपकी बेनिफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी.
PM-KISAN योजना में बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
- 'लाभार्थी सूची' टैब पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
- 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट दिखाई देगी.
साथ ही आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.