नई दिल्ली: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) ने भारत में टैक्स सिस्टम को पूरी तरह बदल दिया है. इसे 2017 में लागू किया गया था. GST ने एक्साइज ड्यूटी, वैट, सर्विस टैक्स जैसे पुराने टैक्स सिस्टम की जगह ली थी. इसका उद्देश्य एक आसान,ट्र्रांसपेरेंट और टैक्स चोरी से मुक्त व्यवस्था बनाना था. खास बात यह है कि जीएसटी के तहत टैक्स पूरे देश में एक समान दरों पर लागू होता है. साथ ही ग्राहक फाइनल प्रोडक्ट की कीमत में टैक्स चुकाते हैं.
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है यह GST के लिए किन लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है और इसके फायदा क्या है? अगर आपके मन भी जीएसटी को लेकर ऐसे सवाल हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि, आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर जीएसटी है क्या?
क्या है GST?
GST एक्ट 2017 में लागू किया गया था. इसे कई तरह के इनडायरेक्ट टैक्स जैसे कि एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, वैट, सर्विस टैक्स आदि की जगह लगाया जाता है. सरकार ने इसे टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए लागू किया था. जीएसटी किसी भी चीज पर देशभर में समान रूप से लगता है.
यानी GST एक सिंगल, कम्पोजिट, इनडायरेक्ट टैक्स है जो गुड्स और सर्विस की सप्लाई पर लगाया जाता है. इसके तहत प्रोडक्टस की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेलर्स के कंजंप्शन तक, जब भी प्रोडक्ट में कोई वैल्यू एडिशन होता है, तो टैक्स लगाया जाता है. ग्राहक इस टैक्स का भुगतान फाइनल स्टेज करते हैं क्योंकि यह प्रोडक्ट की कीमत में शामिल होता है.