मुंबई : भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी ने 23,000 का स्तर को छुआ और सेंसेक्स भी पहली बार 75,500 के पार निकला. बीते हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिए जाने की घोषणा के कारण बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिला और बैंक निफ्टी में 2 प्रतिशत की तगड़ी तेजी दर्ज की गई.
अगले हफ्ते बाजार के लिए कई फैक्टर अहम रहने वाले हैं. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और जापान एवं अमेरिकी बाजारों से आने वाले डेटा पर बाजार की नजर होगी. इसके साथ ही सोने, चांदी और करेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव का भी शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.
घरेलू स्तर पर चौथी तिमाही के नतीजे काफी अहम होने वाले हैं. डिविस लैब, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल जैसी कंपनियां अगले हफ्ते नतीजे जारी करेंगी. अगर कंपनियों की ओर से अच्छे नतीजे आते हैं तो बाजार में तेजी जारी रह सकती है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के निवेश के आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करने का काम करेंगे.