नई दिल्ली:हरियाणा स्थित हेल्थकेयर उत्पाद वितरक एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज लिस्ट हुआ है. एनएसई पर कंपनी का आईपीओ 3 फीसदी छूट के साथ 1,228.70 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर 1,258 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 1 फीसदी कम पर सूचीबद्ध हुए.
आईपीओ के बारे में
बता दें कि कंपनी का 1,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 से 13 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज आईपीओ के बाद से सबसे कम सदस्यता संख्या दर्ज की गई, जिसे पिछले साल जून में 1.62 बार खरीदा गया था. कंपनी के आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित कोटा 2.28 गुना बुक किया गया था, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22 फीसदी बुक किया था.