नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को रेपो रेट में कटौती की घोषणा करते हुए 25 बेसिस पॉइंट की कमी की. इसके साथ ही रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 फीसदी रह गया. इस कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.रेपो रेट कम होने से न सिर्फ लोगों को सस्ता लोन मिलेगा, बल्कि जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है, उनके कंधे से EMI का बोझ भी हल्का होगा.
बता दें कि केंद्रीय बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक रेपो रेट में कटौती का फैसला किया और करीब 5 साल बाद इसमें कटौती की गई है. ब्याज दर कम होने से पर्सनल लोन, होम लोन, व्हीकल लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी. वहीं, जो लोद बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें भी कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा.
रेपो रेट कम होने के बाद लोगों के मन में सबसे पहले सवाल आ रहा है कि आखिर लोन कितना सस्ता हो जाएगा और EMI में कितनी कमी आएगी. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल तो चलिए अब आपको बताते हैं रेपो रेट कम होने से आपको ऊपर से ब्याज का बोझ कितना कम होगा.
होम लोन पर कितनी होगी बचत?
मान लीजिए आपने 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है और आप 9 फीसदी की सालाना दर से ईएमआई दे रहे हैं तो आपकी ईएमआई 41,960 रुपये होगी. रेपो रेट में कटौती के बाद आपकी ब्याज दर 8.75 हो जाएगी और आपकी EMI 41,107 रुपये रह जाएगी. यानी आपको हर साल ईएमआई पर 10,236 रुपये कम देने होंगे.