नई दिल्ली:एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल प्लेटफॉर्म एक्स ने कई बाजारों में अपने प्रीमियम-प्लस प्लान की कीमत बढ़ा दी है. एलन मस्क ने भारत और वैश्विक स्तर पर टॉप टायर सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमतों में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मौजूदा औऱ नए दोनों तरह के यूजर्स के लिए की गई है. अब भारत में प्रीमियम प्लस यूद को 1750 रुपये प्रति महीने देने होंगे. इसके लिए पहले 1300 रुपये देने होते थे.
क्यों बढ़ाया सब्सक्रिप्शन?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का लक्ष्य क्रिएटर पेमेंट को बढ़ावा देना है. रॉयटर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका में उनकी शीर्ष स्तरीय योजना 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. बेसिक और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें 3 डॉलर और 8 डॉलर पर अनचेन्ड बनी हुई हैं.
भारत में कितनी हुई कीमत
भारत में बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
अमेरिका में बढ़ा सब्सक्रिप्शन चार्ज
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार शीर्ष-स्तरीय योजना की कीमत अब यूएस में 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. अक्टूबर में X ने अपने राजस्व-साझाकरण मॉडल को समायोजित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेंबर फी सीधे क्रिएटर पेमेंट में योगदान दे. इसमें केवल विज्ञापन के बजाय कंटेट की गुणवत्ता और जुड़ाव के आधार पर पैसे दिया जाए.