दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीत हुई ट्रंप की, मालामाल हुए एलन मस्क, बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति - ELON MUSK

एलन मस्क की संपत्ति ऊंचाई पर पहुंच गई. अमेरिका में चुनाव के बाद मिले अप्रत्याशित लाभ से अब वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Elon Musk
एलन मस्क (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:एलन मस्क आधिकारिक तौर पर अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. साथ ही इतिहास में अब तक के सबसे धनी व्यक्ति भी हैं. मस्क के करीबी डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव जीत के बाद मस्क के इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के शेयरों में उछाल आया है. जिसके कारण एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं.

  • शुक्रवार को बाजार बंद होने पर मस्क की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 321.7 बिलियन डॉलर थी, जिसमें 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. क्योंकि टेस्ला का स्टॉक 3.8 फीसदी चढ़कर 3.5 साल के नए उच्चतम स्तर 352.56 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया.

एलन मस्क की संपत्ति
एलन मस्क, जिनकी संपत्ति महज छह महीने पहले 200 बिलियन डॉलर से कम थी, लेकिन अब अगले सबसे अमीर व्यक्ति है. मस्क ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन (235 बिलियन डॉलर) से 80 बिलियन डॉलर अधिक अमीर हैं. मस्क की अधिकांश संपत्ति टेस्ला में उनकी 13 फीसदी हिस्सेदारी से आती है, जिसकी कीमत 145 बिलियन डॉलर है. कंपनी में एक और 9 फीसदी इक्विटी अवार्ड डेलावेयर कोर्ट में अपील लंबित है. मस्क की संपत्ति का दूसरा प्राथमिक स्रोत स्पेसएक्स में उनकी 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत जून के टेंडर ऑफर में 210 बिलियन डॉलर थी. जिससे निजी एयरोस्पेस और सैटेलाइट संचार कंपनी में मस्क की हिस्सेदारी 88 बिलियन डॉलर हो गई.

मस्क जल्द ही और भी अमीर होंगे
कई आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स से मस्क की नेटवर्थ में 18 बिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है, जो अगले महीने टेंडर ऑफर राउंड शुरू करने वाला है, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 250 बिलियन डॉलर से अधिक होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details