नई दिल्ली:राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आज स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा करेंगे. ट्रंप ने रविवार को एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टैरिफ सभी देशों से मेटल आयात पर लागू होंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कब से लागू होंगे.
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वे इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा करेंगे जो अमेरिकी आयात पर कर लगाते हैं. ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ घोषणा के दिन ही लागू नहीं होंगे, जो मंगलवार या बुधवार को हो सकता है, लेकिन इसके तुरंत बाद लागू होंगे. यह कदम ट्रंप द्वारा देशों और विशिष्ट क्षेत्रों पर टैरिफ लगाने की धमकी की श्रृंखला में नवीनतम है.
नए स्टील टैरिफ का असर अमेरिकी ऊर्जा व्यवसायों पर पड़ सकता है, पवन डेवलपर्स से लेकर तेल ड्रिलर्स तक, जो अमेरिका में नहीं बनने वाले विशेष ग्रेड पर निर्भर हैं.