दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर की 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा - DONALD TRUMP TARIFFS

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्टील, एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे.

Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 9:44 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आज स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा करेंगे. ट्रंप ने रविवार को एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टैरिफ सभी देशों से मेटल आयात पर लागू होंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कब से लागू होंगे.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वे इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा करेंगे जो अमेरिकी आयात पर कर लगाते हैं. ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ घोषणा के दिन ही लागू नहीं होंगे, जो मंगलवार या बुधवार को हो सकता है, लेकिन इसके तुरंत बाद लागू होंगे. यह कदम ट्रंप द्वारा देशों और विशिष्ट क्षेत्रों पर टैरिफ लगाने की धमकी की श्रृंखला में नवीनतम है.

नए स्टील टैरिफ का असर अमेरिकी ऊर्जा व्यवसायों पर पड़ सकता है, पवन डेवलपर्स से लेकर तेल ड्रिलर्स तक, जो अमेरिका में नहीं बनने वाले विशेष ग्रेड पर निर्भर हैं.

बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कुछ तेल कंपनियों को इस धातु पर टैरिफ से छूट मिली थी.

कई स्टील और एल्युमीनियम खरीदारों और विक्रेताओं को उम्मीद थी कि किसी भी टैरिफ कार्यान्वयन के लिए तैयार होने के लिए उनके पास कम से कम मार्च तक का समय होगा. ट्रंप ने 1 फरवरी के लिए नियोजित टैरिफ को मार्च तक के लिए टाल दिया जब मैक्सिको और कनाडा ने सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मामूली प्रस्ताव पेश किए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details