दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विमान में एक PNR पर बच्चों को मिलेगी अलग सीट, नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज - Airlines Children Seat

DGCA directs airlines children seated along with parent: डीजीसीए ने एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को विमान में बैठने के लिए अलग सीट दी जाए. हालांकि, इसके लिए अभिभाव या उनके माता-पिता का होना अनिवार्य कर दिया. वहीं, इस सुविधा के लिए एक ही पीएनआर नंबर का होना जरूरी है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट...

Children below 12 years of age will get separate seats in the plane (Photo IANS)
विमान में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को मिलेगी अलग सीट (फोटो आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:बच्चों के साथ विमान में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब एक पीएनआर पर 12 साल तक के बच्चों को सीट उपलब्ध कराया जाएगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस संबंध में नया फरमान जारी किया है. डीजीसीए ने एयरलाइनों को 12 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए सीटें आवंटित करने का आदेश दिया है.

डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि एक पीएनआर पर यात्रा करने वाले माता-पिता या अभिभावकों से उनके बच्चों को सीट प्रदान करने के एवज में इसके लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा. ऐसा तब हुआ जब विमानन निगरानी संस्था को समूहों में या परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों से अलग-अलग बैठाए जाने की कई शिकायतें मिलीं. खासकर उनके बच्चों से अगर वे सीट चयन के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना चुनते हैं.

डीजीसीए के संशोधित नियम के अनुसार, 'एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना होगा कि 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीटें आवंटित की जाएं. ये एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे हों और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. डीजीसीए के अनुसार बैठने की व्यवस्था, भोजन, नाश्ता, पेय पदार्थ और संगीत वाद्ययंत्रों की ढुलाई जैसी सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की अनुमति देता है. यदि यात्री चाहें तो ऑप्ट-इन के आधार (opt-in basis) पर इन अतिरिक्त सेवाओं के लिए भुगतान करना चुन सकते हैं.

ऐसी अलग-अलग सेवाएं एयरलाइंस द्वारा ऑप्ट-इन आधार पर प्रदान की जाती हैं और ये अनिवार्य प्रकृति की नहीं हैं. जिन यात्रियों ने निर्धारित प्रस्थान से पहले वेब चेक-इन के लिए किसी सीट का चयन नहीं किया है, उनके लिए ऑटो सीट असाइनमेंट का भी प्रावधान है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्लाइट में चढ़ते समय एक समूह या परिवार के सदस्यों के एक साथ न बैठने का मुद्दा यात्रियों और एयरलाइंस के बीच विवाद का विषय बन गया है.

दुनिया भर में एयरलाइंस शुल्क के लिए प्री-सीट चयन की पेशकश करती हैं और जो लोग इसका भुगतान नहीं करना चाहते हैं उन्हें वह सीटें आवंटित की जाती हैं जो पहले से बुक नहीं होती हैं और इसलिए यह उन्हें यात्रा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से अलग कर देता है.

ये भई पढ़ें- DGCA के यू-टर्न के बाद FIP ने कहा- इससे पायलटों और यात्रियों की जान को खतरा - AFTER DGCA U TURN

ABOUT THE AUTHOR

...view details