नई दिल्ली:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. एसबीआई ने अपने कुछ डेबिट कार्ड का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है. नए चार्ज अगले महीने 1 अप्रैल से लागू होंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस और SBI डेबिट कार्ड की अन्य कैटेगरी पर रिवाइज एनुअल मेंटेनेंस चार्ज का एक नया सेट 1 अप्रैल से लागू होगा.
मौजूदा एनुअल मेंटेनेंस चार्ज अगले महीने से कैटिगराइज्ड किया जाएगा. युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लैटिनम डेबिट कार्ड जैसी विभिन्न कैटेगरी के एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क 75 रुपये बढ़ा दिया गया है. डेबिट कार्ड से संबंधित रिवाइज एनुअल मेंटेनेंस चार्ज क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 1 अप्रैल से लागू होंगे. इन बदलावों के अलावा, पब्लिक लेंडर डेबिट कार्ड जारी करने और बदलने से संबंधित चार्ज में भी बदलाव करेगा.
1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए कई बदलाव लागू किए गए हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि 1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट्स का अक्यूम्यलेशन निलंबित कर दिया जाएगा. कुछ के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर संचित रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.