नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है. जिन्हें 6वें और 5वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिल रहा है. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा. आइए जानते हैं इसके लिए डीए की गणना कैसे की जाती है और इस बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
6वें वेतन आयोग के तहत डीए में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
केंद्र सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 239 फीसदी से बढ़ाकर 246 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब है कि अब छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 246 फीसदी की दर से DA मिलेगा. यह नया DA 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है.