दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खुशखबरी...खुशखबरी! इन कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें कितनी बढ़ी सैलरी - DA HIKE

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है.

DA hike
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है. जिन्हें 6वें और 5वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिल रहा है. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा. आइए जानते हैं इसके लिए डीए की गणना कैसे की जाती है और इस बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

6वें वेतन आयोग के तहत डीए में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
केंद्र सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 239 फीसदी से बढ़ाकर 246 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब है कि अब छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 246 फीसदी की दर से DA मिलेगा. यह नया DA 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है.

5वें वेतन आयोग के तहत DA में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 443 फीसदी से बढ़ाकर 455 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि 5वें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अब 455 फीसदी की दर से DA दिया जाएगा. इसे भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा.

7वें वेतन आयोग के तहत DA में बढ़ोतरी
7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनभोगी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है. इसका लाभ भी 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है. 6वें और 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के DA में इस नई बढ़ोतरी का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details