मुंबई:न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों की टेंशन बढ़ गई है. अब वे बैंक में जमा अपना पैसा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार घाटे में चल रहे न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसमें जमाकर्ताओं द्वारा पैसा निकालना भी शामिल है. रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर 13 फरवरी से कारोबार बंद करने पर लगी रोक प्रभावी हो गई और अगले छह महीने तक लागू रहेगी.
RBI के बयान के मुताबिक बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए जमाकर्ताओं के बचत या चालू खाते या किसी अन्य खाते से किसी भी रकम की निकासी की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है.
मुंबई स्थित इस बैंक के 1.3 लाख जमाकर्ताओं में से 90 फीसदी से ज्यादा के खातों में 5 लाख रुपये तक जमा हैं. आपको बता दें कि इस सहकारी बैंक की 28 शाखाओं में से ज्यादातर मुंबई महानगर में हैं. इसकी दो शाखाएं गुजरात के सूरत में और एक शाखा पुणे में है.