नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं. आज यानि 1 दिसंबर 2024 से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की दर में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में, 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री मूल्य आज से 1,818.50 रुपये है.
5 किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं. पिछले महीने यानि नवंबर में भी 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.