दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज कोल इंडिया, टाटा स्टील, अडाणी विल्मर सहित इन शेयरों पर रहेगी नजर, 74 कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे - Q3 RESULTS TODAY

कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, टाटा स्टील, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही की आय की रिपोर्ट जारी करेंगे.

Q3 results today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2025, 9:36 AM IST

मुंबई:कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, टाटा स्टील, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक, एसीसी, अडाणी विल्मर, पीरामल, पेट्रोनेट, अडाणी टोटल गैस और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कम से कम 74 कंपनियां 27 जनवरी, 2025 को अपनी Q3FY25 आय की रिपोर्ट करेंगी.

आज इन कंपनियों के Q3 के नतीजे
आज सोमवार 27 जनवरी 2025 को जिन 74 कंपनियों द्वारा अपनी Q3FY25 आय रिपोर्ट जारी करने की उम्मीद है, उनमें शामिल हैं- कोल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अडाणी टोटल गैस, पेट्रोनेट एलएनजी, फेडरल बैंक, 360 वन डब्ल्यूएएम, एसीसी, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, अडाणी विल्मर, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, इंद्रप्रस्थ गैस, सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड, इमामी, पीरामल एंटरप्राइजेज, सुंदरम फास्टनर्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, एलटी फूड्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, महाराष्ट्र सीमलेस, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, एपिग्रल, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, वंडरला हॉलिडेज, यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज, आईआरबी इनविट, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, प्रताप स्नैक्स, वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस, जिंदल ड्रिलिंग इंडस्ट्रीज, नितिन स्पिनर्स और अपडेटर सर्विसेज.

कंपनियों में ये भी शामिल हैं- नवकार कॉर्पोरेशन, अपोलो पाइप्स, एस्टेक लाइफसाइंसेज, व्हील्स इंडिया, डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (आई), सांघी इंडस्ट्रीज, वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स, वर्धमान होल्डिंग्स, वास्कॉन इंजीनियर्स, इंडो फार्म इक्विपमेंट, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, मनबा फाइनेंस, प्रीमियर पॉलीफिल्म, लेहर फुटवेयर्स, गोल्डन क्रेस्ट एजुकेशन एंड सर्विसेज, विरिंची, अरुणज्योति बायो वेंचर्स, त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज, रॉसेल इंडिया, जीटीवी इंजीनियरिंग, अल्ट्राकैब इंडिया, डीएचपी इंडिया, बीसीसी फूबा इंडिया, असित सी मेहता फाइनेंशियल सर्विसेज, टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल, प्रीमियर एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, सवानी फाइनेंशियल, लाफंस पेट्रोकेमिकल्स, एस्टल लैबोरेटरीज, साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, एसटी कॉर्पोरेशन, गौतम जेम्स, ओसवाल यार्न्स, कीमो-फार्मा लैबोरेटरीज, डिवाइन इम्पेक्स, निक्की ग्लोबल फाइनेंस और ईशान इंफ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details