दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सीमा पर तनातनी लेकिन चीन के सेंट्रल बैंक ने भारतीय कंपनियों में लगाए ₹40000 करोड़ - CHINA INVESTED IN INDIA

चीन के केंद्रीय बैंक के पास भारत में 40 हजार करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो है, जबकि दोनों देशों के बीच संबंध अशांत बने हुए हैं.

CHINA INDIA RELATION
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्ली:विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) चुपचाप अपना भारत पोर्टफोलियो तैयार कर रहा है. जबकि भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक संबंध अशांत बने हुए हैं.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) की विभिन्न फाइलिंग से मनीकंट्रोल द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार पीबीओसी के पास वित्त वर्ष 24 के अंत में कम से कम 35 भारतीय कंपनियों के शेयर थे, जिनका पोर्टफोलियो मूल्य लगभग 40,000 करोड़ रुपये था.

बाजार मूल्य के लिहाज से आईसीआईसीआई बैंक पीबीओसी का भारत में सबसे बड़ा दांव है क्योंकि केंद्रीय बैंक के पास इस निजी लेंडर में 6,139 करोड़ रुपये के शेयर हैं. आंकड़ों के अनुसार पीबीओसी के पास एचडीएफसी बैंक में 5,344 करोड़ रुपये के शेयर हैं, जबकि इंफोसिस में 5,303 करोड़ रुपये के शेयर हैं. पीबीओसी के पास भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में 1,414 करोड़ रुपये के शेयर भी हैं.

यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि PBOC का नाम पहली बार 2020 में महामारी के चरम पर तत्कालीन HDFC (अब HDFC बैंक में विलय हो चुका है) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में शामिल किया गया था. इससे भारत में चीनी निवेश को लेकर चिंताएं पैदा हुईं. इसके कारण केंद्र सरकार ने 'प्रेस नोट 3' जारी किया. इस नोट में उन सभी चीनी निवेशकों के लिए भारत सरकार की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई जो भारत की गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details