दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PPF, पोस्ट ऑफिस और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर कितना मिल रहा ब्याज, जानें ताजा अपडेट - Small Saving Scheme interest rate

Small Saving Scheme interest rate- बूंद-बूंद से सागर बनता है जब भी हम बचत की बात सोचते तो यह कहावत सच होती नजर आती है. जहां हम छोटे-छोटे निवेश करके एक अच्छी पूंजी जमा कर सकते है. स्मॉल सेविंग स्कीम योजना में निवेश करके आप पैसा जमा कर सकते है. इन योजनाओं से सरकार के ओर से ब्याज दर भी दिया जाता है. जानें छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर क्या है? पढ़ें पूरी खबर...

Small Saving Scheme interest rate
छोटी बचत योजना (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:निवेशक अपनी आय को बढ़ाने के लिए शेयर बाजार की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन वे अपनी एसेट आवंटन में डाइवर्सिटी लाने के लिए निश्चित इनकम सॉर्स की ओर भी देख रहे हैं. सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजनाएं निश्चित आय को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा समर्थित बचत साधन हैं.

छोटी बचत योजनाओं पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
वर्तमान में, लोकप्रिय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं, बचत जमा पर 4 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है, और निवेश 115 महीनों में मेच्योर होगा.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत बनी हुई है। मासिक आय योजना के लिए निवेशकों के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है।

पीपीएफ, डाकघर बचत और सावधि जमा, एनएससी और एसएसवाई जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही के अंत में समीक्षा की जाती है. उसके अनुसार अगली तिमाही के लिए निर्णय लिया जाता है. रेट की समीक्षा पिछली तिमाही (इस मामले में अप्रैल-जून 2023) के जी-सेक यील्ड के आधार पर की जाती है.

लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

  • बचत जमा- 4 फीसदी
  • 1-वर्षीय डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट- 6.9 फीसदी
  • 2-वर्षीय डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट- 7.0 फीसदी
  • 3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट- 7.1 फीसदी
  • 5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट- 7.5 फीसदी
  • 5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी): 7.7 फीसदी

  • किसान विकास पत्र- 7.5 फीसदी (115 महीनों में मैच्योर होगा)
  • सार्वजनिक भविष्य निधि- 7.1 फीसदी
  • सुकन्या समृद्धि खाता- 8.2 फीसदी
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- 8.2 फीसदी
  • मासिक आय खाता- 7.4 फीसदी

छोटी बचत योजनाओं में तीन कैटेगरी हैं - बचत जमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और मासिक आय योजना.

बचत जमा में 1-3 साल की सावधि जमा और 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं. इनमें राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) जैसे बचत प्रमाणपत्र भी शामिल हैं. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि खाता और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना शामिल हैं। मासिक आय योजना में मासिक आय खाता शामिल है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details