नई दिल्ली:निवेशक अपनी आय को बढ़ाने के लिए शेयर बाजार की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन वे अपनी एसेट आवंटन में डाइवर्सिटी लाने के लिए निश्चित इनकम सॉर्स की ओर भी देख रहे हैं. सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजनाएं निश्चित आय को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा समर्थित बचत साधन हैं.
छोटी बचत योजनाओं पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
वर्तमान में, लोकप्रिय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं, बचत जमा पर 4 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है, और निवेश 115 महीनों में मेच्योर होगा.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत बनी हुई है। मासिक आय योजना के लिए निवेशकों के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है।
पीपीएफ, डाकघर बचत और सावधि जमा, एनएससी और एसएसवाई जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही के अंत में समीक्षा की जाती है. उसके अनुसार अगली तिमाही के लिए निर्णय लिया जाता है. रेट की समीक्षा पिछली तिमाही (इस मामले में अप्रैल-जून 2023) के जी-सेक यील्ड के आधार पर की जाती है.