दिल्ली

delhi

Jio-Airtel-Vi ने बढ़ाई कीमत, जानें आपके लिए कौन-सा है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान - Jio vs Airtel vs Vi Recharge Plans

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 12:39 PM IST

Jio vs Airtel vs Vi Recharge Plans- जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही, अब तक फ्री और अनलिमिटेड दिए जा रहे 5G डेटा पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. जियो-एयरटेल-वीआई रिचार्ज प्लान की तुलना करें. पढ़ें पूरी खबर...

Jio vs Airtel vs Vi Recharge Plans
(प्रतीकात्मक फोटो) (X- @AIRTEL_KE, @reliancejio, @vodafone, Canva)

नई दिल्ली:जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी की है. सबसे पहले जियो के मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई, उसके बाद एयरटेल और वोडाफोन ने भी यही रास्ता अपनाया. जियो और एयरटेल के संशोधित प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे. वहीं, वोडाफोन-आइडिया (VI) के प्लान 4 जुलाई से प्रभावी होंगे. जिन लोगों ने इससे पहले रिचार्ज कराया है, उनके लिए पुरानी कीमतें ही लागू रहेंगी.

यूजर अब इस बात को लेकर परेशान हैं कि इनमें से कौन सा सर्विस प्रोवाइडर प्रीपेड प्लान के लिए सबसे अच्छी रेट दे रही है. इन रिचार्ज प्लान की तुलना करके जान सकते है कि कौन-सा प्रीपेड प्लान सबसे सही और सस्ता है.

जियो-एयरटेल-वीआई रिचार्ज प्लान की तुलना
जहां एयरटेल और वीआई के लिए नई दरें 199 रुपये (2 जीबी डेटा + 28 दिनों के लिए असीमित कॉलिंग) से शुरू होती हैं, वहीं जियो की पेशकश की शुरुआती कीमत 189 रुपये है. इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों के 56 दिनों वाले मोबाइल प्लान की कीमतें लगभग एक समान हैं. जब 84 दिनों वाले प्लान की कीमत की बात करें तो जियो प्लान की कीमत 666 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गई है. इसके अलावा डेटा प्लान और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

अनलिमिटेड डेटा प्लान की तुलना

28 दिनों के लिए 1GB/दिन
जियो 249 रुपये
एयरटेल 299 रुपये
वीआई 299 रुपये
28 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
जियो 299 रुपये
एयरटेल 349 रुपये
वीआई 349 रुपये
28 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 349 रुपये
Vi 379 रुपये (एक महीने के लिए)
56 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Jio 579 रुपये
Airtel 579 रुपये
Vi 579 रुपये
56 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 629 रुपये
Airtel 649 रुपये
Vi 649 रुपये
84 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Jio 799 रुपये
Airtel 859 रुपये
Vi 859 रुपये
84 दिनों के लिए 2GB/दिन
Jio 859 रुपये
Airtel 979 रुपये
Vi 979 रुपये
365 दिनों के लिए 2.5GB/दिन
Jio 3,599 रुपये
365 दिनों के लिए 2GB/दिन
Airtel 3,599 रुपये
365 दिनों के लिए 1.5GB/दिन
Vi 3,499 रुपये

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details