दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

'बजट ऐप' पर मिलेगी बजट 2025 की हर जानकारी, जानें फ्री में कैसे करें डाउनलोड? - BUDGET 2025

अगर आप बजट से जुड़ी जानकारी और डॉक्यूमेंट हासिल करना चाहते हैं तो बजट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Budget
बजट 2025 (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2025, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को लगातार आठवीं बार आम बजट 2025 पेश करेंगी. इस बजट में मध्यम वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स/स्लैब में कटौती या बदलाव किया जा सकता है.केंद्रीय बजट 2025 में 'विकसित भारत' लक्ष्य के तहत भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

बजट में मध्यम वर्ग के कर बोझ को कम करने, उपभोग को बढ़ावा देने और राजकोषीय बनाए रखने पर भी ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को सुबह लगभग 11 बजे वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं.

ऐसे में अगर आप बजट से जुड़ी जानकारी और डॉक्यूमेंट हासिल करना चाहते हैं तो बजट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप को सरकार की www.indiabudget.gov.in वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

बजट ऐप कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले https://www.indiabudget.gov.in/downloadapp.php वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रॉयड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .
  • यह ऐप एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर कंपैटिबल है.
  • ऐपल स्मार्टफोन यूजर्स iOS एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए iOS लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
  • यह iOS वर्जन 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर कंपैटिबल है.
  • एंड्रॉयड या ऐप्पल iOS लिंक पर क्लिक करने के बाद निर्देशों का पालन करें और यूनियन बजट वित्त वर्ष 2025-2026 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें.

आर्थिक सर्वे पेश
इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वे पेश किया. इसमें वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3-6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. इसमें निर्यात की तुलना में घरेलू वृद्धि पर जोर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 2047 तक विकसित भारत को हासिल करने के लिए 8 फीसदी वार्षिक वृद्धि, 35 प्रतिशत निवेश दर और विनिर्माण, एआई, रोबोटिक्स और बायो टेक्नोलॉजी में विस्तार की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- बजट के दिन बैंक और शेयर मार्केट बंद रहेंगे या नहीं? अभी दूर कर लें कंफ्यूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details