दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जानें, पिछले बजट से लेकर अब तक किन सेक्टरों ने दिया शानदार रिटर्न - Stock Market Budget 2024

Budget 2024- आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले जान लें कि पिछले बजट से अबतक शेयर मार्केट की चाल कैसी रही और बीएसई-निफ्टी ने एक साल के दौरान कितना रिटर्न दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Stock Market (File Photo)
शेयर बाजार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:40 AM IST

मुंबई:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट 2024 पेश करने जा रही हैं. इस बार यह अंतरिम बजट लोकसभा चुनावों को देखते हुए ज्यादा लोकलुभावना नहीं होगा. ऐसे में पूरे देश को बजट का इंतजार है. लोगों को उम्मीद है कि चुनाव से पहले बजट में निर्मला सीतारमण आम लोगों को कुछ सौगात देंगी. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है और इसमें कई तरह की राहत की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

अब हम इस खबर से जानते है कि इस पिछले साल के बजट से अब तक शेयर बाजार की चाल कैसी रही और निफ्टी, मीडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा रिटर्म कहां मिला है. पिछले बजट से लेकर इस बार के बजट के टाइम पीरियड के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप ने 60 फीसदी और 71 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इन सेक्टरों से मिला ये रिटर्न
पिछले बजट से इस बजट तक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक ने 61 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. हेल्थकेयर इंडेक्स ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, फार्मा ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक का रिटर्न 13 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details