दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बुद्ध पूर्णिमा को लेकर इन शहरों में बंद रहेगा बैंक, चेक करें लिस्ट - Buddha Purnima bank holiday - BUDDHA PURNIMA BANK HOLIDAY

Buddha Purnima bank holiday- आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 23 मई को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Buddha Purnima bank holiday
बैंक हॉलिडे (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 1:17 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 23 मई को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सर्विस का लाभ ग्राहक उठा सकते है.

बुद्ध पूर्णिमा को कहां बंद रहेंगे बैंक?
बुद्ध पूर्णिमा को लेकरत्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरा खंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

मई में बैंक की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, मई 2024 में बैंक 14 दिनों के लिए बंद हैं. मई में महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस), लोकसभा आम चुनाव 2024, रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, बसवा जयंती/अक्षय तृतीया, लोकसभा आम चुनाव 2024, राज्य दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और नजरूल जयंती के कारण बैंक बंद हैं. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल सकती हैं.

25 मई को बैंकों की छुट्टी
त्रिपुरा, उड़ीसा में नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 (चौथे शनिवार) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

बुद्ध पूर्णिमा 2024
द्रिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के दौरान बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है.

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
अगर आपको मई में बैंक से जुड़ा काम है तो आखिरी समय में किसी परेशानी से बचने के लिए आपको उस पर नजर रखनी चाहिए. बता दें कि इस दिन आप बैंक से जुड़े काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details