नई दिल्ली:अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम कीमत में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान को रिचार्ज कराने पर आप एक साल तक फ्री रहेंगे. इस प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा.
बीएसएनएल का 365 दिन की वैलिडिटी
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में आपको अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे, लेकिन हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 1198 रुपये है. यह प्लान 365 दिन यानी 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कॉलिंग के लिए यूजर्स को हर महीने 300 मिनट मिलते हैं. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को 3600 मिनट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं.