नई दिल्ली:शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच निवेशकों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है. एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारी बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है. इससे शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये का फायदा भी हुआ है. लेकिन इसी बीच ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म पर निवेशकों को काफी समस्या आ रही है.
भारत में दूसरे सबसे बड़े ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ने भी पोस्ट कर बताया कि तकनीकी समस्या ने व्यापारियों को प्रभावित कर रहा है.
ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ने पोस्ट कर लिखा कि हमारे डिपॉजिटरी पार्टनर को TPIN के साथ बिक्री ऑर्डर सत्यापित करने में समस्या आ रही है. परिणामस्वरूप, हमारे कुछ यूजर को बिक्री ऑर्डर देते समय समस्या आ रही है. उनकी टीम इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही है. हम जल्द से जल्द समाधान पाने के लिए उनके संपर्क में हैं. कृपया धैर्य रखें, जैसे ही समस्या हल हो जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे.