नई दिल्ली:आज के डिजिटल युग में हैकिंग एक गंभीर समस्या बन गयी है. हैकर्स किसी भी व्यक्ति या ऑर्गेनाइजेशन की जानकारी, डेटा पॉपर्टी चुराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अक्सर लोग हैकिंग के शिकार में आने से लोगों को आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही मानसिक तनाव भी हो जाता है. हम जितना डिजिटल दुनिया के ओर बढ़ रहे है, उतने ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं. देश-दुनिया में हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगों के लाखों रुपये चंद मिनटों में गायब हो रहे हैं. अक्सर साइबर ठग लोगों को बड़े पैसों का लालच देकर जाल में फंसाते है और अकाउंट से सारे पैसे उड़ा देते है, जिससे हर किसी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है.
साइबर ठगों ने पैसे उड़ाने का चुना नया तरीका
अब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका चुना है. वे अपनी तरफ से एक नंबर दबाने की बात कहते हैं, जिससे लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ जा रहा है. ऐसे फोन अगर आपके पास आए तो अपनी जानकारी गलती से भी शेयर नहीं करें, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
कभी भी कोई अनजान फोन करके आपसे आपके पसर्नल जानकारी को मांगे तो नहीं दें. आपको अपना अकाउंट में पैसे सुरक्षित रखना है तो किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन के लालच में ना पड़ें, अगर आप गलती से भी इस लालच में फंस जाते है तो जिंदगी भर की कमाई गायब हो जाएगी. आजकल साइबर ठग फोन करके लोगों से तरह-तरह की बातें कर रहे है. हैकर अपने आपको FedEx का रेप्रेजेंटेटिव बताते हैं. आपसे ऐसे बात करेंगे जैसे वह बिल्कुल प्रोफेशनल कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव की तरह बात करे है.