दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भूल कर भी न दबाएं ये बटन, वरना हो जाएगा बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, अब तक लगा कई लोगों को चूना - Cyber Crime - CYBER CRIME

Cyber Crime- आजकल लोग अपने फोन पर निर्भर हो गए हैं. दुनिया भर में तीन चौथाई फोन का यूज चैट करने या मैसेज भेजने के लिए करते हैं, दस में से छह बैंकिंग के लिए और लगभग आधे नेविगेशन के लिए मोबाइल का प्रयोग करते हैं. यही वजह है कि साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठगों ने लोगों को चूना लगाने का नया तरीका ढूंढा है. वे अपनी तरफ से एक नंबर दबाने को कहते हैं, ऐसा करते ही आपके अकाउंट साफ हो जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

Cyber Crime
साइबर क्राइम (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 7, 2024, 1:32 PM IST

नई दिल्ली:आज के डिजिटल युग में हैकिंग एक गंभीर समस्या बन गयी है. हैकर्स किसी भी व्यक्ति या ऑर्गेनाइजेशन की जानकारी, डेटा पॉपर्टी चुराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अक्सर लोग हैकिंग के शिकार में आने से लोगों को आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही मानसिक तनाव भी हो जाता है. हम जितना डिजिटल दुनिया के ओर बढ़ रहे है, उतने ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं. देश-दुनिया में हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगों के लाखों रुपये चंद मिनटों में गायब हो रहे हैं. अक्सर साइबर ठग लोगों को बड़े पैसों का लालच देकर जाल में फंसाते है और अकाउंट से सारे पैसे उड़ा देते है, जिससे हर किसी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है.

साइबर क्राइम (Canva)

साइबर ठगों ने पैसे उड़ाने का चुना नया तरीका
अब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका चुना है. वे अपनी तरफ से एक नंबर दबाने की बात कहते हैं, जिससे लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ जा रहा है. ऐसे फोन अगर आपके पास आए तो अपनी जानकारी गलती से भी शेयर नहीं करें, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

कभी भी कोई अनजान फोन करके आपसे आपके पसर्नल जानकारी को मांगे तो नहीं दें. आपको अपना अकाउंट में पैसे सुरक्षित रखना है तो किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन के लालच में ना पड़ें, अगर आप गलती से भी इस लालच में फंस जाते है तो जिंदगी भर की कमाई गायब हो जाएगी. आजकल साइबर ठग फोन करके लोगों से तरह-तरह की बातें कर रहे है. हैकर अपने आपको FedEx का रेप्रेजेंटेटिव बताते हैं. आपसे ऐसे बात करेंगे जैसे वह बिल्कुल प्रोफेशनल कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव की तरह बात करे है.

इस तरीके से लोग अक्सर उनके झांसे में आ जाते है. हैकर यजर्स से फोन करके साइबर ठग एक गैरकानूनी शिपमेंट पकड़ने की बात कर रहे है. इतना ही नहीं मामला सुलझाने तो साइबर जालसाज FedEx के कस्टमर केयर से कनेक्ट होने के लिए फोन पर 9 दबाने की बात कह रहे है.

बाद में यूजर बड़ी आसानी से साइबर क्रिमिनल्स की जाल में फंस जाते है. अपनी डिटेल को उनके साथ शेयर कर देते हैं. बता दें कि ऐसे स्कैम में हैकर एआई का भी यूज करते हैं. एआई के यूज से हैकर किसी भी कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव के बात करने के अंदाज को क्लोन करने का काम करते है. इससे यूजर को अपना शिकार बना लेते है.

ज्यादातर लोग फोन पर निर्भर
आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन पर अत्यधिक निर्भर रहते हैं. स्टेटिस्टा के अनुसार, दुनिया भर में तीन चौथाई फोन यूज चैट करने या मैसेज भेजने के लिए फोन का यूज करते हैं, दस में से छह बैंकिंग के लिए और लगभग आधे नेविगेशन के लिए फोन का यूज किया करते है. दरअसल, प्यू रिसर्च के अनुसार, अमेरिका के 15 फीसदी लोग केवल-स्मार्टफोन इंटरनेट यूजर हैं जो अपने फोन पर निर्भर हैं क्योंकि उनके पास होम ब्रॉडबैंड सेवा नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर कुछ गलत होता है और आपका फोन हैक हो जाता है, तो आपका जीवन तबाह हो सकता है -और आपका बैंक खाता साफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details