नई दिल्ली:बांग्लादेश के कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग के संगठन ने सभी सुविधाओं को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे देश के प्रमुख उद्योग में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है. यह प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और देश छोड़कर भाग जाने के एक दिन बाद हुआ है.
बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति के कारण कौन सी कंपनियां प्रभावित होंगी?
गारमेंट फैक्ट्री के बंद होने से H&M और जारा जैसी वैश्विक गारमेंट दिग्गज कंपनियों पर असर पड़ेगा. क्योंकि बांग्लादेश कपड़ों के उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र है. H&M बांग्लादेश की 1,000 से अधिक फैक्ट्रियों से परिधान मंगवाता है, जबकि जारा के प्रमुख विनिर्माण क्लस्टर बांग्लादेश में स्थित हैं.