नई दिल्ली:बकरीद के अवसर पर NSE और BSE सोमवार 17 जून को बंद रहेंगे. BSE की वेबसाइट के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट भी 17 जून को बंद रहेंगे. BSE और NSE की वेबसाइट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 18 जून को फिर से कारोबार शुरू करेगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी 17 जून को सुबह के सत्र के लिए बंद रहेगा. हालांकि, यह शाम को 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक कारोबार फिर से शुरू करेगा. शेयर बाजार शनिवार, रविवार और बकरीद के दिन बंद रहेगा.
शेयर बाजार में कब-कब छुट्टियां है?
17 जून, 2024- बकरीद
17 जुलाई, 2024-मोहर्रम
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर, 2024- महात्मा गांधी जयंती