दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महंगा हो सकता है आपका फ्लाइट टिकट! जेट फ्यूल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी - Jet fuel prices hiked - JET FUEL PRICES HIKED

Jet fuel prices hiked- हर महीने के पहली तारीख को देश में कई बदलाव किए जाते है. आज से भी कई नियम बदल गए है. इसी बीच जेट फ्यूल की कीमतों में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने की बढ़ोतरी के बाद जेट ईंधन की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक बढ़ोतरी है. पढ़ें पूरी खबर...

Flight
फ्लाइट (प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली:आज से जेट फ्यूल की कीमत में 2 फीसदी की वृद्धि की गई. इंटरनेशनल ऑयल प्राइस ट्रेंड के अनुरूप मासिक संशोधन में कमर्शियल एलपीजी 19-किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,827.34 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है.

  • मुंबई में एटीएफ की दर पहले के 89,908.31 रुपये से बढ़ाकर 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है.
  • सरकारी स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,827.34 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.9 फीसदी बढ़कर 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
  • सरकार ने कोलकाता में जेट ईंधन (एटीएफ) की कीमत बढ़ाकर 1,00,520.88/किलोलीटर रुपये और चेन्नई में 1,01,632.08/किलोलीटर रुपये कर दी है.
  • ये कीमतें राज्य रेट राज्य बदलती रहती हैं और यह स्थानीय टैक्स पर निर्भर करती हैं.

लगातार दूसरे महीने हुई बढ़ोतरी
पिछले महीने की बढ़ोतरी के बाद जेट ईंधन की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक बढ़ोतरी है. 1 जुलाई को एटीएफ की कीमतों में 1.2 फीसदी (1,179.37 रुपये प्रति किलोलीटर) की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद 1 जून को 6.5 फीसदी (6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर) की भारी कटौती की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 1, 2024, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details