मुंबई:सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हैं. इकोनॉमिक टाइम्स ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदार पूनावाला सेरेन प्रोडक्शंस के माध्यम से अपनी निजी क्षमता में यह निवेश कर रहे हैं. इसके बाद धर्मा प्रोडक्शन बची हिस्सेदारी अपने पास रखेगा. बता दें कि करण जौहर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कंपनी में बने रहेंगे.
कोरोना वैक्सीन वाले Poonawala बॉलीवुड में आजमाएंगे हाथ, खरीदी करण जौहर की कंपनी में हिस्सेदारी - POONAWALA TO ACQUIRE DHARMA
मशहूर बिजनेसमैन अदार पूनावाला ने फिल्म मेकर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे.
Published : Oct 21, 2024, 12:52 PM IST
|Updated : Oct 21, 2024, 1:01 PM IST
साझेदारी क्यों हुआ?
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गठबंधन को बनाने में सबसे अहम कारक यह है कि जौहर ने रचनात्मक कंट्रोल बनाए रखा है और साथ ही एक अमीर परिवार के साथ साझेदारी की है. इससे वह अच्छी तरह वाकिफ हैं. पूनावाला के निवेश से प्रोडक्शन हाउस को डिजिटल रूप से समझदार उपभोक्ताओं की तेजी से बदलती मांगों को पूरा करने के लिए वित्तीय ताकत मिलेगी, जो अक्सर डिजिटल मूल निवासी होते हैं. यह निवेश वैश्विक दर्शकों के लिए दिलचस्प कहानियां पेश करते हुए नए प्लेटफॉर्म और फॉर्मेट के लिए कंटेंट को दोगुना करने के धर्मा के प्रयासों को भी बढ़ावा देगा.
धर्मा प्रोडक्शंस का रेवेन्यू
यह तब हुआ जब यह बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शंस एक्टिव रूप से निवेश की तलाश कर रहा है और कई बड़े समूहों के साथ बातचीत कर रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 23 में राजस्व में चार गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 276 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि नेट प्रॉफिट 59 फीसदी गिरकर 11 करोड़ रुपये रह गया, क्योंकि खर्च 1,028 करोड़ रुपये पर 4.5 गुना बढ़ गया. वित्त वर्ष 23 में, कंपनी ने वितरण अधिकारों से 656 करोड़ रुपये, डिजिटल से 140 करोड़ रुपये, सैटेलाइट अधिकारों से 83 करोड़ रुपये और संगीत से 75 करोड़ रुपये कमाए.