दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार तीसरे दिन Adani Group के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा बरकरार - ADANI GROUP STOCKS

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई.

Adani group stocks
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 10:05 AM IST

मुंबई:अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमत में लगातार तीसरे दिन 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई. शुक्रवार को सुबह के कारोबार में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर की कीमत में 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. अडाणी टोटल गैस के शेयर की कीमत में भी 5% तक की बढ़ोतरी हुई, जिसके ठीक बाद अडाणी पावर के शेयर की कीमत में भी इतनी ही बढ़ोतरी देखी गई.

अडाणी ग्रुप के शेयर (सुबह 10 बजे तक)

कंपनी शेयर
ACC 2,213.50 (1.14%)
अडाणी एंटरप्राइजेज 2,476.65 (1.62%)
अडाणी ग्रीन एनर्जी 1,244.00 (14.42%)
अडाणी पोर्ट्स 1,190.05 (1.92%)
अडाणी पावर 581.20 (3.60%)
अंबुजा सीमेंट्स 526.25 (2.58%)
अडाणी टोटल गैस 855.30 (6.40%)
अडाणी विल्मर 318.40 (1.60%)
एनडीटीवी 182.20 (3.31%)

अडाणी ग्रीन ने स्पष्टीकरण जारी करने और समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी और अमेरिका में अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करने के पश्चात अडाणी समूह के शेयरों में तेजी आई है. विभिन्न समूहों ने भी दृष्टिकोण बनाए रखा है तथा अडाणी समूह का समर्थन किया है.

अडाणी समूह में अपने विश्वास की पुष्टि करने वाला CQG पार्टनर्स के पश्चात दूसरा महत्वपूर्ण निवेशक इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) था, जो अबू धाबी के शासक परिवार की निवेश शाखा है, जिसने गौतम अडाणी और अन्य पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने के लिए अमेरिकी संघीय अधिकारियों द्वारा अभियोग लगाए जाने के पश्चात यह कदम उठाया है. समाचार रिपोर्टों के अनुसार, श्रीलंकाई बंदरगाह प्राधिकरण और तंजानिया ने भी अडाणी समूह को समर्थन की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details