दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हिंडनबर्ग के आरोपों पर Adani Group का आया रिएक्शन - Adani Group on Hindenberg Research - ADANI GROUP ON HINDENBERG RESEARCH

Adani Group responds to Hindenburg Report- अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए नए आरोपों का जोरदार खंडन किया है, जिसमें सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच, उनके पति धवल और अडानी मनी मूवमेंट मामले में शामिल कुछ संस्थाओं के बीच संबंध होने का दावा किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group
अडाणी समूह (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 11, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने नई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में उन्हीं अज्ञात ऑफशोर फंडों में गुप्त हिस्सेदारी रखी है. इनका यूज विनोद अडाणी ने किया था. अब इसपर अडाणी ग्रुप का बयान सामने आया है.

अडाणी समूह ने जारी किया बयान
अडाणी समूह ने हिंडेनबर्ग रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट पर एक बयान जारी किया है. ग्रुप ने कहा कि हिंडेनबर्ग के लगाए गए लेटेस्ट आरोप सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का दुर्भावनापूर्ण, शरारती और जोड़-तोड़ वाला चयन है, जो तथ्यों और कानून की अवहेलना करते हुए व्यक्तिगत मुनाफा कमाने के लिए पूर्व-निर्धारित निष्कर्षों पर पहुंचने के लिए है. समुह ने आगे कहा कि अडाणी ग्रुप के खिलाफ इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं, जो बदनाम दावों का रीसाइक्लिंग हैं, जिनकी गहन जांच की जा चुकी है, जो निराधार साबित हुए हैं और जिन्हें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2024 में पहले ही खारिज कर दिया है.

माधबी और धवल बुच का बयान
माधबी और धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च पर चरित्र हनन का आरोप लगाया, जिस पर सेबी की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि हम यह बताना चाहेंगे कि हम रिपोर्ट में लगाए गए निराधार आरोपों का खंडन करते हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 11, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details