नई दिल्ली:आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है. पोस्ट ऑफिस, डीड रजिस्ट्रेशन, बैंक, अस्पताल जैसी कई जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. साथ ही, केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. इसलिए, आधार में आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स सही होना चाहिए. साथ ही, आधार एनरोलमेंट और रिनिव्यूल रेगुलेशन 2016 के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को आधार नामांकन की तारीख से हर दस साल में एक बार अपने पहचान प्रमाण और पते के दस्तावेजों को अपडेट करना जरूरी है. इसी के तहत, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने का आग्रह कर रहा है.
आधार अपडेट की लास्ट डेट
14 सितंबर मायआधार पोर्टल पर आधार अपडेट डॉक्यूमेंट को फ्री अपलोड करने की लास्ट डेट है. 14 सितंबर के बाद, आपको पेमेंट करके आधार कार्ड के लिए अपने पहचान प्रमाण और पते के दस्तावेजों को अपडेट करना होगा. 14 सितंबर के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते है.
14 सितंबर के बाद का प्रॉसेस
UIDAI ने आधार कार्डधारकों से आधार कार्ड के लिए जमा किए गए अपने पहचान और पते के प्रमाण के डॉक्यूमेंट को अपलोड या अपडेट करने को कहा है. अगर किसी व्यक्ति ने 14 सितंबर, 2024 से पहले अपने आधार कार्ड के डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं किए हैं, तो उन्हें अपने पहचान और पते के प्रमाण के डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए माय आधार पोर्टल पर 25 रुपये या आधार केंद्रों पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
आधार कार्ड अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट