लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में ईडी ने एल्विश को एक बार फिर नोटिस दिया है. एजेंसी ने उन्हें 23 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है.
इससे पहले ईडी ने एल्विश व उसके करीबी हरियाणा के गायक राहुल यादव को पूछताछ के लिए 8 जुलाई को तलब किया था. एजेंसी शिकायतकर्ता गौरव के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा एल्विश के साथी विनय और ईश्वर से भी पूछताछ की जा चुकी है.
सोमवार को नोटिस जारी होने के बाद हरियाणवी गायक राहुल यादव लखनऊ स्थित ईडी जोनल कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने यहां ईडी के सामने अपने बयान दर्ज किए. हालांकि नोटिस के अनुसार एल्विश यादव को भी ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं आए.
सूत्रों के मुताबिक, एल्विश ने विदेश में होने के चलते एजेंसी के सामने पेश होने के और वक्त मांगा है. सूत्रों के अनुसार, एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों और बैंक के लेन देन को लेकर ईडी पूछताछ कर सकती है.
दरअसल, वर्ष 2023 को बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. एलविश की गिरफ्तारी भी की गई थी. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी एल्विश के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की और नोएडा पुलिस से इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले थे. ईडी को पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और उसके साथ बड़े बड़े होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में होने वाली रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करते थे. ईडी को जानकारी मिलने के बाद एल्विश के साथियों से पूछताछ की गई थी. इतना ही नहीं जिन होटल, क्लब और रिजॉर्ट्स में पार्टी आयोजित हुई है उनके प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःएल्विश यादव से अब ED करेगी पूछताछ; रेव पार्टियों में सप्लाई करता था सांपों का जहर