कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा कस्बे में स्थित डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ में संत समाज की ओर से संत समागम सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी संत सम्मेलन में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने संत सम्मेलन में भाग लेने से पहले पिहोवा तीर्थ पर पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने संत सम्मेलन में शिरकत की, जहां उन्होंने देश भर से आए हुए सैकड़ों संतों को संबोधित किया.
"मैं हरियाणा सरकार को बधाई देता हूं": उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि आज से 5 हजार वर्ष पहले भगवान कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के दौरान यहां अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. कुछ समय पहले ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. जनता ने भी यह दिखाया है कि किस प्रकार से प्रदेश का विकास करने वाली सरकार उन्हें चुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता के सहयोग से तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. मैं हरियाणा सरकार और हरियाणा की जनता को बधाई देता हूं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि हरियाणा की जनता ने वापस भाजपा सरकार लाकर बता दिया कि ये भगवान श्री कृष्ण की ही धरती है. इसी धरती से कृष्ण ने संदेश दिया था कि सज्जन शक्ति का संरक्षण और दुर्जन शक्ति को रसातल की तरफ पहुंचाना है. ये कार्य हम अपने व्यक्तिगत जीवन में भी कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि धर्म के भी दो बिंदु होते हैं. धर्म का मतलब पलायन नहीं होता है. किसी भी सिद्ध संत और महात्मा ने पलायन का नाम धर्म नहीं कहा है.