बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के विकास के लिए कैसा रहा साल 2024, जानें डबल इंजन का रिपोर्ट कार्ड - YEAR ENDER 2024

2024 बिहार के लिए विकास का वर्ष रहा, जिसमें केंद्रीय वित्तीय सहायता और नए योजनाओं की शुरुआत हुई, जिसका असर 2025 चुनाव में दिखेगा-

Etv Bharat
बिहार के विकास के लिए कैसा रहा साल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 11:05 PM IST

पटना: 2024 बिहार के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा. इस वर्ष डबल इंजन की सरकार के गठन से बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं, जिनमें केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में एम्स का शिलान्यास और नितिन गडकरी द्वारा बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा जैसे कदम बिहार के विकास में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं.

बिहार के लिए विशेष पैकेज: 2024 के आम बजट में बिहार को केंद्र सरकार से विशेष पैकेज मिला. बिहार के लिए 60,000 करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया, जिसमें से 26,000 करोड़ रुपये एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए और 11,500 करोड़ रुपये बाढ़ प्रबंधन के लिए आवंटित किए गए.

डबल इंजन का रिपोर्ट कार्ड (ETV Bharat)

योजनाओं से रोजगार सृजन : इसके अलावा, 21,000 करोड़ रुपये की राशि से पीरपैती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट और गया में औद्योगिक पार्क की योजना भी बनाई गई. इस उद्योग पार्क में 800 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी, जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करेगा.

लटकी परियोजनाओं को हरी झंडी: 2024 में बिहार की कई लंबित परियोजनाओं को गति मिली. पूर्णिया और बिहटा एयरपोर्ट, दरभंगा एम्स और सड़क परियोजनाओं का रास्ता साफ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स के निर्माण का शिलान्यास किया, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये रोड सेक्टर में खर्च करने की घोषणा की.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

बिहार में बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत : इस वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें पटना मरीन ड्राइव (दीघा से पटना सिटी तक), सिमरिया रिवर फ्रंट, राजगीर में बिहार का पहला खेल विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, बिहार में ग्रामीण सड़कों के सुधार के लिए 25,000 करोड़ रुपये खर्च करने का भी निर्णय लिया गया.

प्रधानमंत्री आवास और अन्य योजनाएं: बिहार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5.5 लाख आवास देने की घोषणा भी की गई. इसके अलावा, बिहार में मेट्रो निर्माण, गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल और अन्य प्रमुख परियोजनाओं पर काम तेज हुआ है. बिहार सरकार को केंद्र से लगातार मदद मिल रही है, जिससे राज्य के विकास की गति तेज हुई है.

ईटवी भारत GFX. (ETV Bharat)

आने वाले समय में विकास के परिणाम: 2024 में बिहार के विकास के लिए किए गए फैसले और केंद्र से मिली मदद आने वाले वर्षों में दिखने लगेगी. बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के अनुसार, केंद्र से मिल रही सहायता से राज्य में तेजी से विकास हो रहा है, जिसका असर 2025 विधानसभा चुनावों में भी दिखाई देगा.

अर्थशास्त्री की नजर में 2024 : अर्थशास्त्री प्रोफेसर एन के चौधरी का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में समन्वय के साथ विकास की रफ्तार तेज होती है. बिहार को निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार में लाभ मिल रहा है. न केवल बजट में विशेष राशि मिली है, बल्कि कई बड़े प्रोजेक्ट की भी हरी झंडी मिली है. केंद्र में सरकार बनाने में नीतीश कुमार की भी अहम भूमिका है.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

''बिहार को लेकर केंद्र का इस वर्ष सोच भी बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने की बात कही है लेकिन बिना बिहार के विकसित हुये यह संभव नहीं है. इसलिए बिहार को लेकर अब केंद्र की तरफ से कई तरह की पहल हो रही है.''- प्रो एन के चौधरी, अर्थशास्त्री.

'2025 के चुनाव में दिखेगी विकास की छाप' : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि केंद्र से लगातार बिहार को मदद मिल रहा है हर क्षेत्र में केंद्र का सहयोग मिलने से विकास की गति में तेजी आई है. बिहार में पीएम आवास योजना में अग्रणी रहा है.

बिहार की योजनाओं का उद्घाटन करते पीएम मोदी (ETV Bharat)

''प्रधानमंत्री आवास योजना में बिहार को अधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसी तरह अन्य विभागों में भी केंद्र से पर्याप्त राशि मिल रही है. बिहार में हो रहे विकास का असर 2025 विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा.''- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

विकास और समृद्धि का साल 2024: कुल मिलाकर, 2024 बिहार के लिए विकास और समृद्धि का वर्ष साबित होगा, और जो फैसले और घोषणाएं इस वर्ष हुई हैं, उनका प्रभाव आने वाले सालों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details