राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

शेखावाटी में यमुना का पानी! राजस्थान और हरियाणा के बीच हुआ समझौता, कांग्रेस ने कहा- भाजपा की नीयत में खोट - राजस्थान में यमुना

हरियाणा अब यमुना का पानी राजस्थान को देगा. राजस्थान और हरियाणा सरकार के बीच शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में समझौता हुआ है. समझौते के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लम्बे समय से अटकी हुई योजना अब धरातल पर उतरेगी. कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया. वहीं, कांग्रेस ने सरकार की नियत पर सवाल उठाए.

Rajasthan And Haryana Government
Rajasthan And Haryana Government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 8:15 PM IST

राजस्थान में यमुना

जयपुर. 30 साल से चली आ रही यमुना के पानी की योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है. यमुना के पानी को हरियाणा अब राजस्थान को देगा. राजस्थान की पानी की जरूरतों को देखते हुए हरियाणा पड़ोसी का धर्म निभाएगा. दिल्ली में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में समझौता हुआ. इस समझौते से राजस्थान के शेखावाटी के तीन जिलों में पीने के पानी की सप्लाई होगी. समझौते के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि लम्बे समय से अटकी हुई योजना अब धरातल पर उतरेगी. कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया. इसकी वजह से प्रदेश के तीन जेलों में आम जनता को पीने के पानी से परेशन होना पड़ा.

कांग्रेस पर निशाना :लम्बे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले तो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया. उसके बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. सीएम भजनलाल ने कहा कि यह लंबे समय से लंबित योजना थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया. कांग्रेस की सरकार कभी इस तरह के कामों पर ध्यान नहीं देती है. राजस्थान में भाजपा सरकार है और हरियाणा में भाजपा सरकार है. सीएम मनोहर लाल ने बड़ा दिल करते हुए इस योजना को आगे बढ़ने पर सहमति दी है. इसमें तीन पाइपलाइन राजस्थान की और एक पाइपलाइन हरियाणा की डलने वाली है. हरियाणा का भी बॉडर तक पानी जाने वाला है, इसके लिए DPR पर सहमति हुई है. इस योजना से प्रदेश के तीन जिले चूरू, सीकर, झुंझुनू में पानी की दिक्कत खत्म होगी. राजस्थान इन जिलों में पीने की पानी की पूरी व्यवस्था होगी.

पढ़ें. जल्द राजस्थान को मिलेगा उसके हिस्से का 332 क्यूसेक पानी, केंद्रीय जल आयोग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

बीजेपी की नीयत में खोट : कांग्रेस प्रवक्ता और यमुना जल संघर्ष समिति के संयोजक यशवर्धन सिंह ने कहा कि आज यमुना के समझौते को लेकर केंद्र और राज्य सरकार वाहवाही लूट रही है. यह सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश है. यमुना के पानी के लिए पिछले 30 साल से शेखावाटी के लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. 1994 में एग्रीमेंट हुआ, 2017 तक कुछ नहीं हुआ तो एक याचिका के रूप में हम कोर्ट गए. कोर्ट के आदेश के बाद 2019 में 31000 करोड़ की डिटेल डीपीआर तैयार करके रिपोर्ट केंद्रीय जल आयोग को भेजी गई, ताकि वहां पर उसको टेक्निकल अप्रूवल मिल सके और उसके बाद काम चालू हो सके. केंद्रीय जल आयोग 2019 से 2024 तक उस रिपोर्ट को सिर्फ इसलिए लेकर बैठा था, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और उसका श्रेय कांग्रेस को नहीं मिल जाए.

पिछली सरकार में तैयार हुई रिपोर्ट को दबाकर रखा :उन्होंने कहा कि आज दोबारा जानकारी आई है कि नया समझौता हुआ है. इसमें तीन पाइपलाइन के माध्यम से राजस्थान में पानी लाया जाएगा, जबकि पिछली DPR में 6 पाइपलाइन से पानी लाने का प्रावधान था. आरोप है कि भाजपा ने सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण पिछली सरकार में तैयार हुई रिपोर्ट को दबाकर रखा. अब दोबारा से नई डीपीआर के जरिए रिपोर्ट लाने की बात कर रहे हैं. यशवर्धन सिंह ने कहा कि किस बात की वाहवाही भाजपा सरकार कर रही है? जब पहले से DPR बनी हुई है तो उसकी पालना क्यों नहीं हो रही है? सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम भाजपा कर रही है. इस नई DPR के नाम पर सिर्फ समय और पैसा खराब होगा. शेखावाटी के लोगों को फिर इंतजार करना पड़ेगा.

पढ़ें. गंगा-यमुना के पवित्र जल, राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर

क्या है यमुना समझौता :दरअसल, बरसात के दिनों में यमुना के अतिरिक्त पानी को राजस्थान को देने की मांग 30 साल पुरानी है. 12 मई 1994 में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली ने ओखला तक यमुना नदी के पानी के आवंटन के संबंध में एक समझौता हस्ताक्षर किया गया था. इस एमओयू के अनुसार ओखला बैराज और ताजेवाला हेड के माध्यम से राजस्थान का हिस्सा 1.119 बीसीएम है, लेकिन लम्बे समय से इस समझौते को धरातल पर नहीं उतारा गया. हालात यह रहा कि ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया. 2017 में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर यशवर्धन सिंह ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर यमुना के पानी को लेकर हुए समझौते को पूरा करने के आग्रह किया.

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी. साथ ही सरकार से पूछा था कि वर्ष 1994 में यमुना नदी के पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल सहित राजस्थान के बीच एक समझौता हुआ था. पानी के बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं होने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से पानी लाने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इस योजना को आगे क्यों नहीं बढ़ाया गया?. कोर्ट की फटकार के बाद तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस पर पहल की, लेकिन हरियाणा में भाजपा सरकार होने के चलते योजना राजनीति में उलझ गई थी.

Last Updated : Feb 17, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details