नयागढ़ (ओडिशा) : नयागढ़ में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर शव को घर में दफना देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के ओडागांव थाना क्षेत्र के कोमंदा गांव की है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रकाश नायक के रूप में की गई और उसके लापता होने के 20 दिन बाद गुरुवार रात को शव को घर से निकाला गया.
बताया जाता है कि प्रकाश नायक ने 14 साल पहले कोमंदा गांव की रहने वाली ज्योत्सनारानी नायक से शादी की थी और वह अपने ससुराल में ही रह रहा था. दंपत्ति के दो बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि ज्योत्सनारानी का सोनू सामल के साथ विवाहेतर संबंध था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला ज्योत्सनारानी ने कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति प्रकाश को खत्म करने की योजना बनाई थी. इस अपराध में ज्योत्सनारानी की मां दामुनी प्रधान भी शामिल थी. इसी कड़ी में साजिश रचकर ज्योत्सनारानी और उसके प्रेमी सोनू ने प्रकाश की हत्या कर दी और शव को अपने घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.