दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: अमृतसर में गुरुद्वारा की 7वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, हादसा या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस - AMRITSAR NEWS

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय की 7वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई.

Woman Dies After Falling From Seventh Floor Of Gurdwara Baba Atal Rai Sahib In Amritsar Punjab
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2024, 4:48 PM IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर के पास स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय की सातवीं मंजिल से गिरकर 25 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह हुई है. यह हादसा है या आत्महत्या...पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक राई नाम की लड़की सुबह 9:30 बजे गुरुद्वारे में मत्था टेकने आई थी, तभी यह हादसा हुआ. शिरोमणि कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने बताया कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में घटना की सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जाएगा, ताकि पता चल सके कि मृतका अकेली आई थी या उसके साथ कोई और था. अभी तक उसके घर का पता नहीं चल पाया है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हादसा है या आत्महत्या.

गुरुद्वारे के मैनेजर ने बताया, "आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे दर्शन के लिए आई एक लड़की ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. हालांकि अभी तक इस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा हमने सीसीटीवी विभाग को भी सूचित कर दिया है ताकि हम इस पूरे मामले की तह तक पहुंच सकें कि यह लड़की कहां से आई है, इसके साथ कौन था... हम यह सब जांच कर रहे हैं. पंजाब पुलिस भी मामले की जांच के लिए पहुंच गई है."

यह भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर सिख कर्मचारियों के कृपाण पहनने पर रोक, BCAS के फैसले पर विवाद, SGPC ने विरोध जताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details