मैसूरु: कर्नाटक के मैसूरु जिले के वीराना होसाहल्ली वन क्षेत्र में रविवार सुबह भोजन की तलाश में गांव के पास आया एक जंगली हाथी जंगल में लौटते समय रेलवे बैरिकेड के बीच फंस गया. हाथी बैरिकेड लाइन पार कर रहा था, लेकिन सीमेंट से बने दो पोल के बीच फंस गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी करीब तीन घंटे तक बैरिकेड के बीच फंसा रहा. हाथी को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को सुरक्षित निकाला गया.