दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूरु में जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड के बीच फंसा, जेसीबी की मदद से तीन घंटे बाद बचाया गया - KARNATAKA NEWS

कर्नाटक के मैसूरु में एक जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड के बीच फंस गया और तीन घंटे तक सीमेंट के दो पोल के बीच फंस रहा.

wild elephant rescued after stuck between railway barricade in mysore karnataka
मैसूरु में जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड के बीच फंसा, जेसीबी की मदद से तीन घंटे बाद बचाया गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 3:20 PM IST

मैसूरु: कर्नाटक के मैसूरु जिले के वीराना होसाहल्ली वन क्षेत्र में रविवार सुबह भोजन की तलाश में गांव के पास आया एक जंगली हाथी जंगल में लौटते समय रेलवे बैरिकेड के बीच फंस गया. हाथी बैरिकेड लाइन पार कर रहा था, लेकिन सीमेंट से बने दो पोल के बीच फंस गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी करीब तीन घंटे तक बैरिकेड के बीच फंसा रहा. हाथी को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को सुरक्षित निकाला गया.

मैसूरु में जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड के बीच फंसा (ETV Bharat)

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस हाथी को पहले भी पकड़ा गया था और उसे रेडियो कॉलर लगाया गया था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी वही हाथी भोजन की तलाश में बार-बार गांवों में आता रहा.

यह भी पढ़ें -असम : तालाब में फंसे चार हाथियों को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details