उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

जेल में बंद अब्बास अंसारी से पत्नी और भाई ने की मुलाकात, उमर बोले- जमानत का चल रहा प्रयास - Abbas Ansari - ABBAS ANSARI

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी की जमानत के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. मंगलवार को पत्नी निकहत और भाई उमर अंसारी ने जेल में बंद अब्बास अंसारी से मुलाकात की.

ABBAS ANSARI
ABBAS ANSARI

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 2:00 PM IST

ABBAS ANSARI

कासगंज : मुख्तार अंसारी की मौत की बाद पहली बार मुख्तार की पुत्रवधू निकहत और छोटे बेटे उमर अंसारी ने जेल में बंद अब्बास अंसारी से मुलाकात की. दोनों मंगलवार को कासगंज जेल पहुंचे. उन्होंने अब्बास से लगभग 50 मिनट तक मुलाकात की. इसके बाद रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उमर अंसारी ने भाई के जमानत के लिए प्रयास करने की बात कही.

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो के साथ मंगलवार को पचलाना स्थित जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने नियमानुसार पहले पर्ची कटवाई. इसके बाद मिलने का समय लिया. जेल प्रशासन के द्वारा तय समय पर दोनों ने लगभग 50 मिनट तक अब्बास अंसारी से मुलाकात की.

अब्बास अंसारी से मुलाकात कर जेल से बाहर निकलते हुए उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाई से मुलाकात हुई है. पिता की मौत के बाद एक बेटे का क्या हाल होगा, बिल्कुल वैसा ही उनका हाल है. हालांकि भाई बिल्कुल स्वस्थ हैं. खाना-पीना खा रहे हैं. रोजा भी रख रहे हैं. दुआ पढ़ रहे हैं और नमाज भी रख रहे हैं.

उमर अंसारी ने कहा कि एक पुत्र अपने पिता को कुछ दे नहीं सकता. बस सेवा कर सकता है, दुआ कर सकता है. मुख्तार अंसारी की मौत पर अंसारी परिवार द्वारा सवाल उठाए जाने के विषय में पूछे गए सवाल पर उमर ने कहा कि इसके बारे में सब कह चुके हैं, यह दस्तूर या कुछ कहने का यह सही मौका नहीं है. अब्बास की जमानत के प्रयास चल रहे हैं. यह कोर्ट में लंबित है.

यह भी पढ़ें :अफजाल अंसारी बोले, 20 साल बाद भी मुख्तार के शव के नाखून-बाल से जहर की जांच हो सकेगी, ऐसे दफन किया

Last Updated : Apr 2, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details