कानपुर : पनकी थाना क्षेत्र में रविवार को पत्नी ने अपने टीचर पति को कमरे में जिंदा जला दिया. घटना को पत्नी और उसके प्रेमी ने अंजाम दिया. इस षड्यंत्र में एक वकील भी शामिल बताया जा रहा है. बताते हैं कि पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रहते थे. पति को समझौते के लिए वकील के घर पर बुलाया गया था. इसके बाद कमरे में टीचर पति को बंद कर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया. पत्नी बाहर कमरे की खिड़की से पेट्रोल अंदर फेंकती रही. टीचर पति ने मरने से पहले खुद परिवार को फोनकर पूरी बात बता दी लेकिन जब तक वे पहुंचे तब तक टीचर की मौत हो चुकी थी. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है.
फतेहपुर के देवरी जाफरगंज में रहने वाले दयाराम सोनकर (48) टीचर थे. दयाराम कानपुर देहात विकास इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे. उनकी शादी 2009 में फतेहपुर बकेवर जहानाबाद निवासी संगीता देवी से शादी हुई थी. संगीता के हरबसपुर निवासी ढाबा संचालक पवन से अवैध संबंध थे. दयाराम ने 24 सितंबर 2023 को दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद से दयाराम और संगीता अलग-अलग रहते थे. मामला पहले कोर्ट तक पहुंच गया था.
दयाराम के भाई अनुज ने बताया कि रविवार को संगीता और वकील संजीव कुमार ने समझौते की बात को लेकर पत्नी के गांव में बुलाया था. साजिश के तहत वकील के घर में आने के बाद तीनों ने मिलकर कमरा बाहर से बंद कर दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कमरे के अंदर से चीखने की आवाज आ रही थी. बाहर आरोपी खिड़की और दरवाजे के नीचे से अंदर पेट्रोल डालते रहे. शिक्षक की जलकर मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिक्षक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पनकी थाने की पुलिस, एसीपी पनकी टीपी सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल और डीसीपी विजय ढुल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छापेमारी करके थोड़ी देर में ही अधिकवक्ता को हिरासत में ले लिया. दयाराम के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.