नई दिल्ली:दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी जानकारी आज मिल जाएगी. आज भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ के अतिरिक्त दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं.
मंगलवार शाम को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, तरुण चुघ और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए. बताया जा रहा है कि सीएम के शपथ ग्रहण में दिल्ली वालों को बुलाने पर विचार कर रही है. मंदिर के पुजारियों से लेकर दिल्ली की सभी झुग्गी बस्ती एरिया के 250 विस्तारकों को भी आमंत्रित किया गया है.