हैदराबाद: तेलंगाना की जया बडिगा को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सुपीरियर कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. वह इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली तेलुगु महिला हैं. 2022 से कोर्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत जया को फैमिल लॉ एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. उन्होंने इस क्षेत्र में कई लोगों के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम किया.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मीं जया बडिगा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा हैदराबाद में पूरी की. उन्होंने 1991-1994 के बीच उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और पॉलिटिक्ल साइंस से ग्रेजुएशन किया.इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी चली गईं.
कैलिफोर्निया हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट में किया काम
उन्होंने कैलिफोर्निया हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट और गवर्नर ऑफिस के इमरजेंसी सर्विस डिवीजन में एक वकील के रूप में काम किया. बडिगा ने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री और बोस्टन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस एड इंटरनेशनल कम्युनिकेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. वह जस्टिस रॉबर्ट एस. लाफाम के रिटायर होने के बाद जज बनी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बडिगा के अलावा न्यूसोम गवर्नर ने 18 हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की भी घोषणा की, जिनमें भारतीय मूल के राज सिंह बधेशा भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: भीषण गर्मी से बचने को मैकेनिक ने बनाई अनोखी सोलर ई-बाइक, मिलेगी राहत