उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित होगा सफेद संगमरमर का राम दरबार, जयपुर में बनाई जा रहीं मूर्तियां - AYODHYA NEWS

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया, मार्च तक पूरे हो जाएंगे सभी कार्य

अयोध्या राम मंदिर.
अयोध्या राम मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:56 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार की मुर्तियों को भी मार्च 2025 तक स्थापित कर दिया जाएगा. इसके लिए जयपुर में सफेद संगमरमर की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 15 फरवरी तक यह हो जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिरों के निर्माण को लेकर निर्माण समिति की बैठक हो रही है. बैठक से पूर्व निर्माण स्थल तक पहुंचकर गुणवत्ता को परखा गया. बताया कि तिथि निर्धारित है कि भू तल, प्रथम तल, द्वितीय तल, मंदिर के अंदर आईकैनोग्राफी व अन्य सभी काम मार्च तक पूरे कर लिए जाएं. उम्मीद है कि इसी अवधि में प्रथम तल पर राम दरबार प्रतिष्ठा भी की जाएगी.

नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक निर्णय लिया गया है कि द्वितीय तल के गर्भ गृह में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय रामायण पुस्तिका, जो सामान्य रूप से प्रचलित नहीं है, उसे प्राप्त कर रखेंगे. कहा कि 370 पिलर्स पर जो मूर्तियां हैं, उसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. अब धीरे-धीरे जो भवन पूर्ण हो चुके हैं. उनको अब न्यास को स्थानांतरित कर जाएगा. इसमें मुख्य रूप से एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, फायर पोस्ट भवन, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन भवन शामिल हैं, इनको अगले 15 दिन में एलएंडटी द्वारा हस्तांतरित कर दिया जाएगा, जिसके बाद उसके संचालन और देख रेख कि जिम्मेदारी न्यास की होगी.

बताया कि राम मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के बाद शेष बच रहे 20 एकड़ भूमि पर अगले 3 माह के अंदर वनस्पतियां लगा ली जाएंगी. परकोटा जो कि एक तरीके से परिक्रमा मार्ग कहेंगे, मंदिर के लिए चुनौती बनी हुई है. उसमें लगभग 3 लाख क्यूबिक फीट से ऊपर पत्थर अभी लगाए जाने हैं. प्रयास है कि जून तक ये कार्य पूर्ण कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें : नृपेंद्र मिश्र बोले- महाकुंभ की भीड़ से राम मंदिर में रुके कई काम, 4 फरवरी तक नहीं हो पाएगा निर्माण कार्य शुरू - RAM TEMPLE NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details