अयोध्या: राम मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार की मुर्तियों को भी मार्च 2025 तक स्थापित कर दिया जाएगा. इसके लिए जयपुर में सफेद संगमरमर की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 15 फरवरी तक यह हो जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिरों के निर्माण को लेकर निर्माण समिति की बैठक हो रही है. बैठक से पूर्व निर्माण स्थल तक पहुंचकर गुणवत्ता को परखा गया. बताया कि तिथि निर्धारित है कि भू तल, प्रथम तल, द्वितीय तल, मंदिर के अंदर आईकैनोग्राफी व अन्य सभी काम मार्च तक पूरे कर लिए जाएं. उम्मीद है कि इसी अवधि में प्रथम तल पर राम दरबार प्रतिष्ठा भी की जाएगी.
नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक निर्णय लिया गया है कि द्वितीय तल के गर्भ गृह में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय रामायण पुस्तिका, जो सामान्य रूप से प्रचलित नहीं है, उसे प्राप्त कर रखेंगे. कहा कि 370 पिलर्स पर जो मूर्तियां हैं, उसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. अब धीरे-धीरे जो भवन पूर्ण हो चुके हैं. उनको अब न्यास को स्थानांतरित कर जाएगा. इसमें मुख्य रूप से एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, फायर पोस्ट भवन, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन भवन शामिल हैं, इनको अगले 15 दिन में एलएंडटी द्वारा हस्तांतरित कर दिया जाएगा, जिसके बाद उसके संचालन और देख रेख कि जिम्मेदारी न्यास की होगी.