झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

स्पीकर से बोले नीलकंठ, आपने मुझे क्यों नहीं किया सस्पेंड, बाउरी ने भी उठाए सवाल, सदन के बाहर भी प्रदर्शन - BJP MLA suspended - BJP MLA SUSPENDED

Neelkanth Singh Munda. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. विरोध में बीजेपी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्पीकर से पूछा कि मेरा क्या कसूर है कि मुझे सस्पेंड नहीं किया गया. मुझे जमात से बाहर निकाल दिया गया, जबकि मैं भी उस धरना में शामिल था. वहीं इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सदन के अंदर और बाहर स्पीकर पर कई सवाल दागे.

BJP protested inside and outside the House
विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर बाउरी और सुदेश महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 2:18 PM IST

रांची: भाजपा के 18 विधायकों को सस्पेंड करने पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में आपत्ति जताई. नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि वह भी धरना में शामिल थे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी. उन्होंने स्पीकर से पूछा कि आपने मुझे सस्पेंड क्यों नहीं किया. इसकी वजह से हमारे साथ-साथ आपकी भी किरकिरी हो रही है.

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर बाउरी और सुदेश महतो (ईटीवी भारत)

व्यवस्था के तहत स्पीकर से कहा कि सजा सुनाने से पहले विधायकों का पक्ष सुनना चाहिए था. यह कानून का बेसिक शर्त होता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में सदन के भीतर जूता फेंका गया था. माइक तोड़ा गया था. फिर भी सस्पेंशन की कार्रवाई नहीं हुई थी. हम लोग मर्यादित तरीके से विरोध कर रहे थे. हम सरकार से जानना चाहते थे कि 5 साल पूर्व जो वादे किए गये थे, उसपर सीएम को जवाब देना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा कि कल हाउस अरेस्ट वाली स्थिति थी. लाइट बंद कर दिया गया था. सदन से बाहर निकाल दिया गया. लॉबी से भी बाहर निकाल दिया गया. मार्शल ने कहा कि आप लोग बाहर नहीं निकलेंगे तो हम सभी को सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह काला अध्याय है.‌ हमने मर्यादा भंग नहीं किया था. ‌ भगत सिंह ने तो अंग्रेजों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बम चलाया था.

हम लोग तो बापू के अहिंसा के मार्ग पर चलकर सिर्फ धरना दे रहे थे. साफ लग रहा है कि सरकार के दबाव में काम हो रहा है. अमर बावरी ने कहा कि कार्यवाही के अंतिम दिन सीएम अपना जवाब देकर बचना चाह रहे हैं. 5 माह तक चंपाई सोरेन सीएम थे. उनका भी अपमान किया गया. शिबू सोरेन के हनुमान का अपमान किया गया. वह ऐसे मुख्यमंत्री थे जो हेमंत पार्ट 2 कहते थे. फिर भी उन्हें हटा दिया.

यह कहते हुए अमर बाउरी और नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन से वाक आउट कर दिया. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि विधायक सवाल उठाते हैं तो जवाब आना चाहिए. इस मसले को कार्यमंत्रणा में ले जाना चाहिए था. इसका समाधान निकाला जाना चाहिए था. कठोर होने से कैसे चलेगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि बर्दाश्त करने की भी सीमा होती है. उन्होंने सुदेश महतो के सुझाव पर कहा कि इस पर विचार जरूर होगा.

विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (ईटीवी भारत)

बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किए जाने के बाद नाराज एनडीए विधायक ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर भड़ास निकालते हुए कहा कि विधानसभा उनकी नहीं है. बिना कोई दोष के विधायकों पर जो कार्रवाई की गई है वह अलोकतांत्रिक है और सरकार ने निरंकुशता की हद को पार कर दिया है.

विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से रात के 2 बजे हम सभी विधायकों को बरामदा पर मार्शल के द्वारा लाकर रख दिया गया और उससे पहले बिजली और एसी बंद कर दी गई और अब विधायकों को निलंबित कर दिया गया है वह कहीं ना कहीं निरंकुशता की हद है. अमर बाउरी ने कहा कि हम जनता से किए गए वादों पर मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रहे थे मगर सरकार इससे भाग रही है. आज के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि स्पीकर ने झामुमो और कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई की है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प हम सभी विधायकों ने लिया है और हम जनता के बीच जा रहे हैं अब इस सरकार को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.

विधायकों के निलंबन पर बीजेपी निकालेगा मशाल जुलूस

विधायकों के निलंबन पर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने की तैयारी में है इसके तहत आज शाम 5 बजे कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक महानगर भाजपा के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया जाएगा. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के अन्य जिलों में भी आंदोलन करने की घोषणा की है. भाजपा नेताओं का मानना है कि सरकार के इस कार्रवाई के खिलाफ पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाएगी. इन सब के बीच सदन की कार्यवाही 2 अगस्त शुक्रवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

स्पीकर ने भाजपा के 18 विधायकों को किया निलंबित, सदाचार समिति करेगी जांच - BJP MLAs Suspended

लाइव Live Updates of Monsoon Session: हंगामे के साथ शुरू हुई मानसून सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही, धरना पर बैठे विधायक कार्यवाही से निलंबित - Jharkhand Legislative Assembly

ABOUT THE AUTHOR

...view details