नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार 19 जून को UGC-NET 2024 को रद्द करने का आदेश दिया है. मंत्रालय का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि परीक्षा की इंटेग्रिटी से समझौता किया गया है. साथ ही मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई है.
शिक्षा मंत्रालय ने पटना में NEET-UG 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से भी रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने आगे कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एंटी पेपर लीक कानून
उल्लेखनीय है कि कथित परीक्षा अनियमितताओं की रिपोर्टें राज्य सभा और लोकसभा द्वारा सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी और परीक्षा पत्र लीक होने से रोकने के लिए 'एंटी पेपर लीक' बिल पारित किए जाने के कुछ महीने बाद आई हैं. इस साल फरवरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक को मंजूरी दी थी, जो अब कानून बन गया है.
परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए बिल लाई थी सरकार
बता दें कि सरकार UPSC, SSC आदि भर्ती परीक्षाओं और NEET, JEE, और CUET जैसी प्रवेश परीक्षाओं में लीक और मालप्रैक्टिस को रोकने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लेकर आई थी.