कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की स्थिति का जायजा लिया, जहां स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था.
संदेशखाली में विरोध शुरू होने के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का यह पहला दौरा था. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि वह दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संदेशखाली पुलिस थाने गए और वहां बैठक की. राजीव कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 'पहले मुझे इलाके का दौरा करने दीजिए, उसके बाद ही मैं आपसे इस बारे में बात करूंगा.'