नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. यहां से उनके भाई राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की थी. बता दें, राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था. उन्हें दोनों ही सीटों पर तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत मिली थी. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करते दिखेंगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंयका गांधी के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना इस बात का इशारा होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद टीएमसी और कांग्रेस दोनों दलों के बीच आपसी संबंध सुधर रहे हैं. बता दें कि दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था, क्योंकि सीटों के बंटवारे पर मतभेद के कारण दोनों के बीच मतभेद हो गया था. हालांकि, दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक के तहत सहयोगी बने हुए हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को उतारने की वकालत
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सुझाव दिया था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि, बाद में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के ममता बनर्जी पर दिए सार्वजनिक बयान के बाद दोनों दलों के रिश्तों में खटास आ गई थी.