हरियाणा

haryana

मोदी 3.0 के लिए नई चुनौती...किसान आंदोलन में ममता बनर्जी की एंट्री...फोन के जरिए की किसानों से बात...संसद में गूंजेगा MSP का मुद्दा - Mamata Banerjee in farmer movement

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 10:29 PM IST

West Bengal CM Mamata Banerjee jumps into farmer movement : मोदी 3.0 के लिए नई चुनौती सामने आ गई है. लोकसभा चुनाव के बीच किसान आंदोलन की हवा कुछ कमज़ोर पड़ी थी कि इसी बीच किसान आंदोलन में अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एंट्री हो गई है. टीएमसी के 5 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों किसानों से मुलाकात की और ममता बनर्जी से उनकी फोन पर बात करवाई है. ममता बनर्जी ने किसानों के हक की लड़ाई लड़ने और एमएसपी का मुद्दा जोर-शोर से सदन में उठाने का आश्वासन किसानों को दिया है. साफ है कि आने वाले संसद के सत्र में फसलों के एमएसपी को लेकर जोरदार घमासान होने वाला है.

West Bengal CM Mamata Banerjee jumps into farmer movement TMC delegation meets farmers at Khanauri border
किसान आंदोलन में ममता बनर्जी की एंट्री (Etv Bharat)

जींद :किसान आंदोलन में अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एंट्री हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों किसानों से टीएमसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने इस दौरान किसानों की बात ममता बनर्जी से करवाई है.

किसानों से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल :हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्ड पर पश्चिम बंगाल से आए टीएमसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने किसान प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से किसानों की फोन पर बात करवाई है. ममता बनर्जी ने इस दौरान किसानों से बात करते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी टीएमसी किसानों के साथ हमेशा खड़ी हुई है और उनकी पार्टी संसद में एमएसपी की कानूनी गारंटी का मुद्दा भी उठाएगी.

ममता बनर्जी ने किसानों से की बात :पश्चिम बंगाल से टीएमसी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सागरिका घोष, डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टीएमसी के 5 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की टीम ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात की है और ममता बनर्जी की किसानों से बात करवाई है. ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. ममता बनर्जी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात की है और एमएसपी का मुद्दा संसद में उठाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details